Tach – how to use chatgpt search on google chrome for free in hindi | फ्री में इस्तेमाल करें ChatGPT सर्च, Google Chrome पर अपने डिफॉल्ट सर्च इंजन के रूप में ऐसे सेट करें | Hindi News, टेक न्यूज
नई दिल्ली. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में ChatGPT ने जान फूंक दी है. OpenAI के इस प्रोडक्ट ने पूरी दुनिया में AI को लेकर ऐसी क्रांंति ला दी कि आप चाहकर भी अब इससे दूर नहीं रह सकते. हालांकि जब OpenAI ने ChatGPT सर्च को लॉन्च किया था तब ये सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध था. लेकिन अब ChatGPT सर्च सभी के लिए फ्री में उपलब्ध है और आप इसे बड़ी आसानी से अपने गूगल क्रोम में डिफॉल्ड सर्च के रूप में सेट कर सकते हैं.
आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर इसका इस्तेमाल क्यों करें? इसके कई कारण हैं. ये सटीक और बेहद प्रासंगिक खोज यानी सर्च करता है और ऐसा करने में ये बहुत कम समय लगाता है.
आप क्रोम पर Google को अपने डिफॉल्ट सर्च इंजन से हटाकर OpenAI के ChatGPT सर्च को डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.
यह भी पढें – Digital Arrest कर पैसे मांग रहे स्कैमर्स, NPCI ने किया सतर्क; संभलकर उठाएं अनजान कॉल
Chrome पर ChatGPT सर्च को अपने डिफॉल्ट सर्च इंजन के रूप में कैसे इस्तेमाल करें:
– सबसे पहले Chrome एक्सटेंशन डाउनलोड करें.
– Chrome वेब स्टोर में, ‘Chrome में जोड़ें’ पर टैप करें.
– Chrome पूछेगा कि क्या आप एक्सटेंशन जोड़ना चाहते हैं. आपको दो आप्शन दिए जाएंगे: ‘रद्द करें’ या ‘एक्सटेंशन जोड़ें’. ‘एक्सटेंशन जोड़ें’ पर क्लिक करें.
– फिर आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा जो पुष्टि करेगा कि ChatGPT सर्च को Chrome में जोड़ दिया गया है.
– इसके बाद, Chrome के ऊपरी दाएं भाग में छोटे पहेली आइकन पर क्लिक करें, जो एक्सटेंशन दिखाता है. ‘पिन’ पर टैप करके ChatGPT सर्च एक्सटेंशन को पिन करना सुनिश्चित करें.
यह भी पढें – Elon Musk ने कहा- एक्स पर बंद करें हैशटैग का इस्तेमाल, लगते हैं बदसूरत
अब ChatGPT आपका डिफॉल्ट सर्च इंजन है. जब आप पहली बार कुछ सर्च करते हैं, तो आपको एक पॉप-अप मिल सकता है, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप Google पर वापस जाना चाहते हैं. इसमें कहा जाएगा कि ChatGPT सर्च एक्सटेंशन ने ChatGPT.com का उपयोग करने के लिए आपकी खोज को बदल दिया है. आपको दो विकल्प दिए जाएंगे- या तो इसे रखें या इसे वापस बदलें. अगर आप ChatGPT का उपयोग जारी रखना चाहते हैं तो ‘इसे रखें’ पर टैप करें. अब आप अपने शहर के मौसम आदि जैसे किसी भी प्रश्न के लिए सीधे एड्रेस बार से सर्च कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 23:40 IST
Source link