Tach – how to use Geyser to save electricity bill bijli bill kaise kam kare in hindi | गीजर खरीदने वाले हैं? बिजली बिल बचाने का तरीका जान लीजिए | Hindi News, Tech news
नई दिल्ली. सर्दी आ गई है और उत्तर भारत में ठंड अपने चरम पर है, दिल्ली और NCR जैसी जगहों में पारा 0 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. ऐसे में इस मौसम में गर्म पानी के लिए गीजर का होना बहुत जरूरी है. चाहे नहाने के लिए हो या घर के दूसरे कामों के लिए, गर्म पानी की जरूरत पड़ती ही है. लेकिन ये बात भी सच है कि गीजर आपके बिजली के बिल को काफी बढ़ा सकता है. आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर गीजर इस्तेमाल करके भी आप अपने बिजली बिल को कंट्रोल कर सकते हैं. अगर आप गीजर खरीदते वक्त ही कुछ बातों का ध्यान रखें तो इससे बच सकते हैं.
गीजर खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें :
अपने घर के हिसाब से खरीदें गीजर : गीजर किस तरह का है और वह कितना बड़ा है, यह बहुत मायने रखता है. बिजली बिल पर इसका बहुत असर होता है. अगर आपका परिवार छोटा है तो आपको इंस्टैंट या मिड साइड वाला गीजर लेना चाहिए. बड़ा गीजर ज्यादा बिजली खपत करता है.
यह भी पढें : कौन है ये महिला, जो 50 करोड़ के घर में रहती है, 20 लाख के हैं जूते, टीवी जगत से है खास नाता
इंस्टैंट या स्टोरेज गीजर दोनों में क्या बेहतर:
अगर आपको तुरंत गर्म पानी चाहिए तो आपको इंस्टैंट गीजर यूज करना चाहिए. ये छोटे साइज में आते हैं. अगर आपको ज्यादा गर्म पानी की जरूरत है तो आप रेगुलर गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऑटो-कट फीचर वाले गीजर लें:
कई बार ऐसा होता है कि आप गीजर ऑन करके, उसे ऑफ करना भूल जाते हैं. ऐसे में आपको हमेशा ऐसा गीजर खरीदना चाहिए, जिसमें अपने आप पावर कट की सुविधा हो. इस फीचर से पानी ओवरहीट होने से बच जाएगा. इससे बिजली बिल भी बचाई जा सकती है.
यह भी पढें : iPhone 14 पर हो रही ऑफर की बरसात, जल्दी बुक कर लें, डील कहीं हाथ से न निकल जाए
पावर रेटिंग जरूर चेक करें
पावर रेटिंग जरूर चेक करें. बिजली बिल पर इसका बहुत असर होता है. हमेशा 5 रेटिंग वाला गीजर ही खरीदें. इसके साथ ही ग्रीन गीजर खरीदें. पावर बचाने में मददगार होते हैं.
अच्छे ब्रांड वाले गीजर खरीदें
गीजर खरीदते वक्त उसकी क्वालिटी का ध्यान जरूर रखें. क्योंकि अच्छे ब्रांड वाले गीजर आपका बिजली बिल भी बचाएंगे और सेफ्टी का भी ध्यान रखें. लोकल ब्रांड वाले गीजर ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलते और इनसे बिजली भी ज्यादा खर्च होती है.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 15:15 IST
Source link