Tach – How To Withdraw PF amount from Umang App know it Step-By-Step in hindi | | Hindi news, tech news
Agency:News18Hindi
Last Updated:
अगर आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. आप आसानी से निकाल सकते हैं, कोई झंझट नहीं है. बस आपको इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपका पीएफ का पैसा आपके सेविंग अका…और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत सरकार के यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (UMANG) ऐप के कई फायदे हैं. जैसे कि स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में जान सकते हैं, पेंशन, पासपोर्ट, एलपीजी गैस से लेकर डोमिसाइल सर्टिफिकेट तक के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप का एक और बहुत ही जरूरी फायदा ये हैं कि आप इसकी मदद से अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको कोई कागज जमा नहीं करना पड़ता और आसानी से PF अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं.
सबसे पहले तो आप ये जान लें कि UMANG ऐप एक सरकारी ऐप है. इस ऐप को इसलिए तैयार किया गया है, ताकि आपको एक ही जगह पर अलग-अलग डिजिटल सेवाएं मिल जाएं. इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) मैनेज करते हैं. ये ऐप देखने में भले ही सिंपल लगता है, लेकिन ये 200 से अधिक विभागों की 1,200 से अधिक सेवाएं देता है. इसमें PF बैलेंस चेक करना, ट्रांसफर और निकालने जैसी EPFO सेवाएं भी शामिल हैं.
क्या आप UMANG से PF निकालने के लिए योग्य हैं?
अगर आप नीचे दी गई शर्तों को पूरा करते हैं तो आप इसके लिए योग्य माने जाएंगे.
1. लिंक्ड आधार और यूएएन- आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) आपके आधार से जुड़ा होना चाहिए.
2. केवाईसी – आपके केवाईसी डिटेल्स (आधार, पैन और बैंक खाता) को ईपीएफओ पोर्टल पर अपडेट और वेरिफाई किया गया हो.
3. नौकरी का स्टेटस – अगर आपकी नौकरी छूट गई है, आप बेरोजगार हैं या रिटायरमेंट ले रहे हैं या मेडिकल एमर्जेंसी है या शिक्षा या घर खरीदना है तो आप अपने पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं.
UMANG से PF का पैसा कैसे निकालें
1. सबसे पहले UMANG ऐप इंस्टॉल करें. ये Google Play Store और Apple App Store दोनों पर मौजूद है.
2. अब रजिस्टर करें और लॉग इन करें .
3. आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा, उससे वेरिफाई करें और लॉग इन करें.
4. ऐप के होमपेज पर जाएं और EPFO सेक्शन पर क्लिक करें.
5. यहां Employee-Centric Services पर क्लिक करें और Raise Claim सेलेक्ट करें.
6. अब अपना UAN दर्ज करें और फिर से मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें.
7. अब आप क्लेम का फॉर्म भरें. आप पीएफ का पूरा पैसा निकालना चाहते हैं या उसका कुछ अंश.
8. जरूरी विवरण भरें और ये कारण भी बताएं कि आप क्यों पैसा निकालना चाहते हैं.
9. एप्लीकेशन को जमा करें. इसके लिए आपको मेडिकल सर्टिफिकेट या एजुकेशन प्रूफ की जरूरत पड सकती है.
10. एप्लीकेशन जमा करने के बाद उसका स्टेटस चेक करते रहें. ऐप में एक Track Claim सेक्शन है, जिसमें आप स्टेटस चेक कर सकते हैं.
New Delhi,Delhi
January 27, 2025, 12:59 IST
Umang App : ऐसे निकाल सकते हैं अपने PF अकाउंट से पैसे, आसान है तरीका
Source link