Tach – HP ने भारत में लॉन्‍च क‍िए नए AI वाले EliteBook लैपटॉप, वजन में है बेहद हल्‍का; करता है मल्‍टीटास्‍क – HP ने भारत में लॉन्‍च क‍िए नए AI वाले EliteBook लैपटॉप, वजन में है बेहद हल्‍का; करता है मल्‍टीटास्‍क- Hindi news, tech news

Last Updated:

HP ने आज 18 मार्च को भारत में लैपटॉप की नई सीरीज लॉन्‍च की है, ज‍िसमें चार लैपटॉप हैं. इन लैपटॉप्‍स की खास बात ये है क‍ि सभी में AI फीचर है और ये इतने हल्‍के हैं क‍ि आप इन्‍हें लेकर कहीं भी जा सकते हैं.

HP ने भारत में चार नए AI फीचर वाले लैपटॉप्‍स लॉन्‍च क‍िए हैं.

नई द‍िल्‍ली. HP ने भारत में AI-पावर्ड EliteBook लैपटॉप की नई सीरीज लॉन्च की है, ज‍िसमें चार लैपटॉप हैं. ये Elitebook प्रोफेशनल्स और बिजनेस के लिए डिजाइन किए गए हैं. इस नई रेंज में HP EliteBook Ultra G1i, HP EliteBook X G1i, HP EliteBook X G1i Flip और HP EliteBook X G1a शामिल हैं. इन लैपटॉप में Intel और AMD प्रोसेसर हैं. इसके अलावा इनमें इनबिल्ट AI फीचर हैं जो परफॉर्मेंस, सिक्योरिटी और प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाती हैं.

HP के 14 इंच वाले HP EliteBook Ultra G1i को खूबसूरत नीले रंग में लॉन्‍च क‍िया गया है और इसकी कीमत 2,67,223 रुपये है. वहीं सीरीज के HP EliteBook X G1i लैपटॉप का साइज भी 14 इंच ही है. इसे दो रंगों में – नीला और सिल्वर में लॉन्‍च क‍िया गया है. इसकी कीमत 2,23,456 रुपये है. जबक‍ि HP EliteBook X Flip G1i की कीमत 2,58,989 रुपये है और इसका साइज भी 14 इंच है. इसे नीले और सिल्वर कलर में लॉन्‍च क‍िया गया है. इस सीरीज के चौथे लैपटॉप HP EliteBook X G1a का साइज भी 14 इंच है, ज‍िसे सिल्वर कलर में पेश क‍िया गया है और इसकी कीमत 2,21,723 रुपये है.

14 इंच वाले HP EliteBook Ultra G1i की खास बातें
ये लैपटॉप बहुत हल्का है, इसका वजन सिर्फ 1.19 किलोग्राम है.  इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 5 और 7 (सीरीज 2) प्रोसेसर हैं, जो 48 ट्रिलियन ऑपरेशन प्रति सेकंड (TOPS) की AI प्रोसेसिंग पावर देते हैं. इसके अलावा इसमें 9MP AI-पावर्ड कैमरा, डुअल माइक्रोफोन और 120Hz 3K OLED डिस्प्ले है, जो यूजर को खास पसंद आने वाला है.

HP EliteBook X G1i (14-inch) और HP EliteBook X Flip G1i (14-inch)
14-इंच वाले EliteBook X G1i में भी इंटेल कोर अल्ट्रा 5 और 7 प्रोसेसर हैं. इसमें AI फीचर्स हैं, जैसे मीटिंग ट्रांसक्रिप्शन और ऑटोमेटिक कंटेंट क्रिएशन. इसके Flip मॉडल का वजन 1.4 किलोग्राम है, टैबलेट में बदल जाता है और HP रिचार्जेबल एक्टिव पेन को सपोर्ट करता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, बेहतर वीडियो कॉल के लिए Poly Camera Pro और चार Poly Studio-ट्यून्ड स्पीकर भी हैं.

HP EliteBook X G1a (14-inch)
HP EliteBook X G1a भी 14-इंच का लैपटॉप है. ये AMD Ryzen 7 PRO और 9 PRO प्रोसेसर के साथ आता है, जो 55 TOPS तक की AI प्रोसेसिंग पावर देता है. इसमें 64GB LPDDR5x रैम है जो सुपरफास्ट परफॉर्मेंस देता है. AI-पावर्ड वेबकैम में एडेप्टिव डिमिंग और पॉली स्टूडियो ऑडियो ट्यूनिंग जैसे खास फीचर हैं.  ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. डेटा प्रोटेक्शन के लिए इसमें HP एंडपॉइंट सिक्योरिटी भी है. ये लैपटॉप वन में काफी हल्का है, इसका वजन स‍िर्फ 1.49 किलो है.

hometech

HP ने भारत में लॉन्‍च क‍िए नए AI वाले EliteBook लैपटॉप, वजन में है बेहद हल्‍का


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News