Tach – Huawei Watch GT5 Pro price features launched in India with ECG monitoring | बार-बार अस्‍पताल जाने की टेंशन खत्‍म, ECG मॉनिटरिंग के साथ लॉन्‍च हुई वॉच; कीमत और फीचर देखें | hindi news, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. अगर आप नई स्‍मार्टवॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Huawei की ये वॉच आपको जरूर पसंद आएगी. Huawei ने आज भारतीय बाजार में आध‍िकार‍िक तौर पर Watch GT5 Pro लॉन्‍च कर दी है. कंपनी ने इसे प्रीम‍ियम सेगमेंट में लॉन्‍च क‍िया है. प्रीमियम स्मार्टवॉच दो वेरिएंट में आती है जिसमें टाइटेनियम एडिशन और ब्लैक एडिशन शामिल हैं. दोनों वेरिएंट अब अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जिसमें कई सारे फीचर, प्रो लेवल स्पोर्ट्स मोड, ईसीजी मॉनिटरिंग और जीपीएस के साथ-साथ 14 दिन की बैटरी लाइफ भी है.

वॉच GT5 Pro 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. स्मार्टवॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी मिलता है. यह ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आती है और Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकती है.

यह भी पढ़ें: आज से इन फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, अमेज़न प्राइम वीडियो के नियमों में भी बदलाव

Huawei Watch GT5 Pro की भारत में कीमत:
कस्‍टमर Huawei Watch GT 5 Pro स्पोर्ट्स एडिशन को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि टाइटेनियम एडिशन की कीमत 39,999 रुपये होगी. यह वॉच कई खूबियों और प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है. यहां Huawei Watch GT 5 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में सब कुछ बताया गया है.

यह 11 नए वॉच फेस थीम और 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है जिसमें प्रो-लेवल स्पोर्ट्स ट्रैकिंग – गोल्फ, डाइविंग और ट्रेल रनिंग शामिल है. स्मार्टवॉच आपकी हार्ट रेट, तापमान को ट्रैक करने में भी आपकी मदद कर सकती है और इसमें बैरोमीटर सेंसर, ईसीजी सेंसर और बहुत कुछ है. स्मार्टवॉच 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है. घड़ी में अल्ट्रा-हार्ड कोटिंग्स और नैनो-फिल्म वाटरप्रूफ फिनिश है, जो इसे पहनने, पानी और जंग से बचाती है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और टेक्स्ट रिप्लाई फंक्शन भी हैं, ताकि यूजर्स अपने फोन को निकाले बिना कनेक्ट रह सकें.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News