Tach – if you try playing this game from a Mac This game will ban you for 100 years | इस गेम को Mac पर खेलते पकड़े गए, तो आप पर लग जाएगा 100 साल का बैन | Hindi News, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. अगर आप Mac पर फ्री-टू-प्ले शूटर मार्वल राइवल्स खेलने के ल‍िए विंडोज इम्यूलेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं तो आपको 100 साल के ल‍िए बैन कर द‍िया जाएगा. कई प्‍लेयर ऐसा करने के बाद अकाउंट बैन की रिपोर्ट कर रहे हैं. इस गेम में फ‍िलहाल एक समर्पित macOS क्लाइंट की कमी है, इसल‍िए क्रॉसओवर जैसे प्रोग्राम का उपयोग करके मैक पर ये गेम खेला जा सकता है. लेक‍िन इस सॉल्‍यूशन को यूज करने वाले खिलाड़ी अपने अकाउंट ब्लॉक पा रहे हैं. खिलाड़ियों ने यह भी दावा किया है कि macOS पर गेम के विंडोज वर्जन को चलाने के तरीकों के बारे में सर्च करने के लिए उन्हें 100 साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ा. बता दें क‍ि मार्वल राइवल्स विंडोज पीसी, प्लेस्टेशन 5 और Xbox सीरीज X/S कंसोल पर भी उपलब्ध है.

जिन प्‍लेयर्स को बैन का सामना करना पड़ा है, उनका कहना है क‍ि इस गेम में लॉग इन करने पर उनके सामने एक मैसेज ल‍िखा आ रहा है, ज‍िसमें लिखा है क‍ि उल्लंघन के कारण जुर्माना जारी. इस गेम से ‘धोखाधड़ी’ के रूप में लेबल होने पर, इन खिलाड़ियों को अकाउंट सस्‍पेंशन का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: इस डिवाइस के साथ भारत में घूमते पकड़े गए तो जाना पड़ सकता है जेल; जानिए क्यों

क्‍यों हो रहा ऐसा
दरअसल, मार्वल राइवल्स में एक एंटी-चीट सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है, जो क‍िसी भी च‍िट‍िंग टूल या दूसरे तरह के च‍िट‍िंग के तरीको को पकड लेता है. चूंकि खिलाड़ी विंडोज के बजाय मैकओएस पर गेम चलाने के लिए क्रॉसओवर का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए सॉफ्टवेयर ने गलती से इसे संदिग्ध गतिविधि के रूप में चिह्नित कर दिया होगा.

AppleInsider की एक रिपोर्ट के अनुसार, CodeWeavers के सीईओ जेम्स रेमी ने कहा कि कंपनी इस मुद्दे को हल करने के लिए NetEase Games के संपर्क में है और वह एक ऐसा समाधान तलाश रहे हैं जिससे macOS प्लेयर्स को गेम एक्सेस करने में मदद मिले.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News