Tach – गर्मी में बढ़ी AC फटने की घटनाएं, इन कारणों से हो रहा बड़ा हादसा! एक्सपर्ट से जानें बचाव के उपाय

Last Updated:
करनाल के कृष्णा मंदिर में एसी फटने से लगी आग ने मचाई दहशत. एसी मैकेनिक भारत ने बताया कि समय पर सर्विसिंग और गैस लीकेज की जांच जरूरी वरना हो सकता है धमाका. खुली वेंटीलेशन वाली जगह में ही लगवाएं एसी गर्मी में करे…और पढ़ें
करनाल में आरती के दौरान एसी फटा मचा हड़कंप.
हाइलाइट्स
- करनाल के कृष्णा मंदिर में एसी फटने से आग लगी.
- समय पर एसी सर्विसिंग और गैस लीकेज जांच जरूरी.
- खुली वेंटीलेशन वाली जगह में ही एसी लगवाएं.
फरीदाबाद. गर्मी बढ़ते ही एसी फटने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. हाल ही में ऐसी ही एक घटना हरियाणा के करनाल में घटी जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया. करनाल के सेक्टर-14 स्थित कृष्णा मंदिर में रविवार रात अचानक आग लग गई. जब यह घटना हुई, उस वक्त मंदिर में आरती चल रही थी. तभी अचानक पहली मंजिल पर रखे एसी में जोरदार धमाका हुआ. देखते ही देखते वहां से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें उठने लगीं. मंदिर में मौजूद पुजारी और बाकी लोग तुरंत ऊपर की ओर भागे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था.
गैस लीकेज और लापरवाही बन रही हैं हादसे की वजह
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एसी की समय-समय पर सर्विसिंग बहुत जरूरी है. Local18 से बात करते हुए भारत नाम के एसी मैकेनिक ने बताया कि वे पिछले 8 से 9 साल से इस काम में लगे हैं और उन्होंने ऐसी कई घटनाएं देखी हैं. भारत ने बताया कि एसी फटने के कई कारण हो सकते हैं. एक बड़ा कारण यह है कि जब किसी एसी में गैस लीकेज चेक करने के लिए नाइट्रोजन या प्रेशर डाला जाता है और फिर उसे ऐसे ही छोड़ दिया जाता है. बाद में कोई दूसरा मिस्त्री आता है और बिना जांचे एसी ऑन कर देता है. ऐसे में एसी में धमाका हो सकता है.
समय पर सर्विसिंग से बच सकते हैं हादसे
भारत कहते हैं कि जब तक गैस लीकेज न हो तब तक गैस नहीं भरवानी चाहिए और किसी भी तरह का प्रेशर डालने से पहले पूरी जांच जरूरी होती है. एसी का समय पर मेंटेनेंस होना चाहिए. गर्मी के सीजन में कम से कम दो बार सर्विस जरूर करवानी चाहिए ताकि कोई दिक्कत न हो.
हवादार जगह पर लगाएं एसी, रखें सुरक्षा का ध्यान
उन्होंने ये भी कहा कि एसी हमेशा खुली और हवादार जगह में लगवाना चाहिए. जहां कम से कम 5 से 7 फुट की वेंटीलेशन हो ताकि एसी की गर्मी बाहर निकल सके और अंदर तापमान ज्यादा न बढ़े. अगर हम थोड़ी सावधानी बरतें तो एसी फटने जैसी घटनाओं से आसानी से बचा जा सकता है.
Source link