Tach – india own AI is coming soon Chief Scientist Sridhar Vembu confirmed | जल्द आ रहा है हमारा अपना AI, चीफ साइंट‍िस्‍ट श्रीधर वेम्‍बू ने क‍िया कंफर्म | HIndi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

श्रीधर वेम्बू ने अभी दो द‍िन पहले ही ज़ोहो कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दिया है, ताक‍ि वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्‍ट पर ज्‍यादा ध्‍यान दे पाएं. एक सोशल मीड‍िया पोस्‍ट में वेम्‍बू ने क…और पढ़ें

भारत जल्‍द से जल्‍द अपना खुद का AI मॉडल लाना चाहता है.

हाइलाइट्स

  • श्रीधर वेम्बू ने भारत के AI प्रोडक्ट की पुष्टि की.
  • वेम्बू ने राजनीति में शामिल होने की अफवाहों को खारिज किया.
  • केंद्रीय आईटी मंत्री ने भी AI मॉडल की घोषणा की.

नई द‍िल्‍ली. ऐसा लग रहा है मानों पूरी दुन‍िया में AI की आंधी चल रही है. पहले ओपनएआई ने चैटजीपीटी के साथ दुन‍िया में हलचल मचाया, फ‍िर उसके कंपीटीटर डीपसीक ने दुन‍ियाभर में तहलका मचा द‍िया है. यह दौड़ अभी खत्‍म नहीं हुई है. इस रेस में अब भारत भी शाम‍िल होने जा रहा है. जी हां, ये कन्फर्म हो गया है क‍ि भारत अपना खुद का एआई लाने वाला है और इसमें अब ज्‍यादा वक्‍त नहीं रह गया है. इस बात को चीफ साइंट‍िस्‍ट श्रीधर वेम्‍बू ने खुद X (जो पहले ट्व‍िटर था) पर कन्फर्म क‍िया है. ज़ोहो कॉर्प के फाउंडर वेम्बू अपने सादे जीवन को लेकर चर्चा में रहते हैं. वे गांव से प्यार करते हैं और साइकिल से चलना पसंद करते हैं.

दरअसल, वेम्‍बू को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि वो अब राजनीति‍ में एंट्री मारने वाले हैं. इस अफवाह को झूठा बताते हुए वेम्‍बू ने X पर स्‍पष्‍ट क‍िया क‍ि वो राजनीत‍ि में शाम‍िल नहीं होने वाले हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी ल‍िखा क‍ि वो अगले सप्ताह ऑस्टिन में उद्योग विश्लेषकों के दर्शकों के सामने AI पर अपनी R&D रणनीति पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यानी भारत अपने AI की तरफ तेजी से बढ रहा है.

यह भी पढ़ें : अपने फोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, आसान से ट्र‍िक से बन जाएगा काम

क्‍या कहा वेम्‍बू ने
वेम्‍बू ने अपने आध‍िकार‍िक X अकाउंट पर ल‍िखा –  मैंने सुना है कि मेरे राजनीति में शामिल होने के बारे में एक खबर चल रही है. यह सुनकर मैं जोर से हंस पड़ा! मैं अगले सप्ताह ऑस्टिन में उद्योग विश्लेषकों के दर्शकों के सामने AI पर हमारी R&D रणनीति पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. हां, मैं वहां जाऊंगा. मेरे पास अभी डीप टेक R&D में एक बेहद चुनौतीपूर्ण नई भूमिका है और मेरे पास राजनीति के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है. इसके अलावा, राजनीति में शामिल होने के बारे में मेरी किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है.  मुझे उम्मीद है कि इससे यह बात स्पष्ट हो गई होगी. अब काम पर वापस चलते हैं!


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News