Tach – indian army showcase robotic mules in army day parade 2025 know about robot mules in hindi | Army Day Parade में रोबोट म्‍यूल का जलवा, हाईटेक फीचर्स से करता है सेना के कई काम | Hindi news, tech news

Last Updated:

15 जनवरी को पुणे में मनाए जा रहे सेना दिवस में इस बार परेड में ‘रोबोटिक डॉग’ ज‍िसे रोबोट म्‍यूल कहा जा रहा है, वह भी द‍िख रहे है. जान‍िये क्‍या है रोबोट म्‍यूल और ये कैसे काम करता है.

नई द‍िल्‍ली. तकनीक की दुन‍िया में आ रहे बदलाव के साथ अब भारतीय सेना भी तकनीक के साथ कदम से कमद म‍िलाकर चल रही है . सेना में अब रोबोट‍िक म्‍यूल को भी शाम‍िल कर ल‍िया गया है. Army Day Parade 2025 में इंडियन आर्मी रोबोटिक म्यूल्स का प्रदर्शन कर रही है. रिहर्सल के दौरान भी इसे शाम‍िल क‍िया गया, ज‍िसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीड‍ियो ये रोबोट आपको कुत्‍ते की तरह द‍िखेंगे. आपको बता दें क‍ि ये हाइटेक रोबोट म्‍यूल, कुत्‍तों की तरह फुर्त‍िले और खुंखार भी है. दुश्‍मनों का पता लगते ही ये उन्‍हें पलभर में ढेर भी कर सकते हैं.

इस रोबोट‍िक म्‍यूल को लेकर आपके मन में कई सवाल आ रहे होंगे, क‍ि ये कैसे काम करता है? बैटरी से चलता है या इसे चार्ज करना पडता है? इसमें इस्‍तेमाल की गई तकनीक क‍ितनी उन्‍नत है? तो आइये आपके मन में चल रहे हर सवाल का जवाब यहां देते हैं.

यह भी पढ़ें : Google और Apple ने हटाया ऑफलाइन नेविगेशन ऐप MAPS.Me, सरकार ने बताया था खतरनाक

क्‍या हैं खास बातें
कुत्‍ते जैसा द‍िखने वाला ये रोबोट, रोबोटिक MULE (Multi Utility Leg Equipment) कहलाता है. इन्हें खासतौर से ऐसी जगहों के ल‍िए बनाया गया है, जहां इंसानों की पहुंच आसान नहीं है. यानी खराब मौसम वाली जगहों पर भी इसे रखा जा सकता है. ये (UGVs) इतने पावरफुल हैं क‍ि सीढ़ियां चढ़ने या पहाड़ की स्टीप चढ़ाई में भी उस्‍ताद है.आर्मी के ये रोबोट‍िक म्‍यूल -40 डिग्री सेल्सियस से लेकर +50 डिग्री सेल्सियस तक में ऑपरेट क‍िए जा सकते हैं. ये 12 से 15 क‍िलो का वजन लेकर चल सकते हैं और इन्हें एक बार फुल चार्ज करने के बाद 20 घंटे तक चलाया जा सकता है.

इन रोबोट्स को दिल्ली की AeroArc कंपनी ने तैयार किया है. ग्राउंड पर करने वाले इन रोबोट्स का वजन करीब 51kg है और इसमें NVIDIA के ग्राफिक कार्ड्स लगे हैं. इन्‍हें र‍िमोटली भी ऑपरेट कर सकते हैं. इनमें से कुछ को आटोनोमस भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ₹100 का नोट 5600000 रुपये में बिका, ₹10 का नोट 12 लाख में; जानें ऐसा क्‍या है खास

लेक‍िन इन्‍हें आप हल्‍के में लेने की गलती न करें, क्‍योंक‍ि ये हथ‍ियारों से लैस होते हैं. इनमें स्मॉल आर्म्स वेपन सिस्टम भी लगाया गया है. हाईटेक फीचर्स वाले इन रोबोट‍िक म्‍यूल में इलेक्ट्रो ऑप्टिकल (EO) और थर्मल इमेजिंग भी लगाए गए हैं.इनमें रेडियोऐक्टिव डिटेक्शन का फीचर भी है. यानी आर्मी को ये बताते हैं क‍ि जहां उन्‍हें ड‍िप्‍लोय क‍िया गया है,वहां कैसा सिचुएशन है.

इनमें कैमरा सेंसर लगा है, ज‍िसकी वजह से ये टकराते नहीं है. इन्‍हें वैसे तो र‍िमोट से कंट्रोल क‍िया जाता है, लेक‍िन जरूरत पडने पर ये ऑटोनोमस भी काम कर सकते हैं. इन्‍हें ऐसे तैयार क‍िया गया है क‍ि इनसे सेना को रियल टाइम वीडियो और ऑडियो क्‍ल‍ियर द‍िखता और सुनाई देता है.

hometech

Army Parade में रोबोट म्‍यूल का जलवा, हाईटेक फीचर्स से करता है खतरनाक काम


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News