Tach – indian users asked these questions to alexa in 2024 amazon shared most ask question list 2024 in hindi | Amazon Alexa से 2024 में लोगों ने पूछे ऐसे-ऐसे सवाल, कान से निकल जाएगा धुंआ| hindi news, tech news
नई दिल्ली. अब साल खत्म हो चला है और हर साल की तरह इस बार भी Amazon ने 2024 में Alexa से पूछे जाने वाले सबसे हॉट ट्रेंड और टॉपिक की लिस्ट जारी की है. Amazon Alexa से जो सवाल सबसे ज्यादा पूछे गए, उसमें खेल, मशहूर हस्तियों, उनके नेट वर्थ, उनके रिलेशनशिप, रेसिपी आदि से जुडे सवाल सबसे ज्यादा हैं. Amazon Alexa के 2024 के सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों की पूरी लिस्ट दी है. आइये देखते हैं :
बता दें कि Alexa सबसे स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट गैजेट में से एक है जिसका इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि स्मार्ट अप्लायंसेस को मैनेज करने के लिए भी किया जा सकता है.
यह भी पढें : OpenAI ला रहा है नया AI मॉडल, 2025 में होगा लॉन्च, जानें क्यों है खास
Alexa से सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
Amazon के अनुसार, Alexa से सबसे ज्यादा मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों जैसे विराट कोहली, टेलर स्विफ्ट, मुकेश अंबानी, एलन मस्क, मिस्टर बीस्ट और कई अन्य लोगों के इर्द-गिर्द सवाल पूछे गए. इनमें से ज्यादातर सवाल उनकी लंबाई, नेटवर्थ, उम्र और जीवनसाथी से जुड़े थे. पूछे गए कुछ सवाल थे ‘एलेक्सा, कृति सनोन कितनी लंबी हैं?’ और ‘एलेक्सा, मिस्टर बीस्ट की नेटवर्थ कितनी है?’ मशहूर हस्तियों के अलावा, लोग खेलों के बारे में भी उत्सुक दिखे और एलेक्सा की मदद से उन्होंने लगातार स्कोर पर नजर रखा. एलेक्सा को ‘एलेक्सा, क्रिकेट स्कोर क्या है?’, ‘एलेक्सा, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका स्कोर क्या है?’ और इसी तरह के कई सवाल मिले.
यह भी पढें : 2025 में नौकरी के लिए पूछा जाएगा AI से जुड़ा सवाल, आपने दे दिया ये उत्तर तो समझो हो गया इंटरव्यू क्रैक
लोगों ने एलेक्सा से कई भारतीय रेसिपी भी पूछी. अमेजन ने कहा कि एलेक्सा पूरे साल एक भरोसेमंद असिटेंट शेफ की भूमिका निभाती रही, जो यूजर्स को कई तरह के पकवान तलाशने और बनाने में मदद करती रही. यूजर्स ने एलेक्सा से कुछ सामान्य ज्ञान के सवाल भी पूछे, जैसे कि ‘एलेक्सा, पृथ्वी की जनसंख्या कितनी है?’, ‘एलेक्सा, 2024 का भारतीय आम चुनाव किसने जीता’, या ‘एलेक्सा, पृथ्वी से सूर्य कितनी दूर है?’ एलेक्सा को उसके यूजर्स ने कुछ अजीब से टास्क भी दिए, जैसे कि एलेक्सा, क्या तुम हंस सकती हो? या एलेक्सा, तुम्हारा नाम क्या है?
अमेजन का ये डेटा सितंबर 2023 से नवंबर 2024 तक एलेक्सा के साथ बातचीत पर आधारित है.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 09:10 IST
Source link