Tach – Instant Water Geyser for kitchen and bathroom get upto 69 percent Discount On Amazon | इंस्टेंट वॉटर गीजर पर म‍िल रही 69% की छूट, अब नहीं नहाने का बहाना खत्‍म | Hindi News, Tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. सर्दी में कौन नहाना चाहता है? आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं और इस काम से बचने के ल‍िए पानी गर्म न होने का बहाना सबसे पहले बनाते हैं. लेक‍िन अब ये बहाना नहीं बना पाएंगे, क्‍योंक‍ि अमेजन इंस्‍टेंट वाटर गीजर पर जोरदार ऑफर लेकर आया है. अमेजन इंस्‍टेंट वाटर गीजर पर 69 प्रत‍िशत तक का ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. अमेजन टॉप ब्रांडों पर बचत करने का शानदार मौका दे रहे हैं. अगर वॉटर हीटर आपकी शॉपिंग लिस्ट में है, तो अब इसे खरीदने का सही समय है. इन ऑफर्स के साथ आप बिना ज्‍यादा पैसे खर्च किए नए गीजर का लाभ उठा सकते हैं.

इंस्‍टेंट वाटर गीजर क‍िचन के ल‍िए परफेक्‍ट होते हैं. अगर आपका पर‍िवार छोटा है तो आप इसका इस्‍तेमाल बाथरूम में भी कर सकते हैं. हमने आपके लिए इंस्‍टेंट गीजर पर म‍िल रहे सबसे बेहतरीन Amazon ऑफर चुने हैं, ताकि आपको बेहतरीन डील और छूट मिल सके. आप अपने घर के ल‍िए एक परफेक्‍ट वॉटर हीटर बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बजट फोन के दाम में म‍िल रहा 50MP सेल्‍फी कैमरा वाला ये AI फोन, लोगों ने कहा- ये तो लूट लो

इन पर म‍िल रहा सबसे ज्‍यादा ड‍िस्‍काउंट 

1. ओर‍िएंट एलेक्‍ट्रिक ऑरा इंस्‍टेंट वाटर गीजर (Orient Electric Aura Instant Pro) पर 53% की छूट म‍िल रही है. 3 ल‍िटर वाले इस गीजर में स्‍टेनलेस स्‍टील टैंक लगा है और ये शॉक प्रूफ है. अगर आपके पर‍िवार में कम लोग हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं. इसकी कीमत ₹5,490 है और 53% की छूट के बाद ये गीजर ₹2,599 में म‍िल रहा है.

2. ACTIVA के 3 ल‍िटर वाले इंस्‍टेंट हीटर (ACTIVA Litre INSTANT 3 KVA) पर 61% का ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है. इसके साथ 5 साल की वारेंटी म‍िल रही है. गीजर की कीमत ₹4,990 रुपये है और 61% ड‍िस्‍काउंट के बाद इसे आप 1,949 रुपये में खरीद सकते हैं.

3. Amazon अपने ब्रांड के इंस्‍टेंट वाटर हीटर पर 69% तक की छूट दे रहा है. तीन लीटर वाले इस गीजर के साथ 1 साल की वारेंटी म‍िल रही है. इसकी कीमत ₹6,999 रुपये है, लेक‍िन आप इस 69% ड‍िस्‍काउंट के बाद 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News