Tach – iPhone 13 price down to rs 20000 know how to grab this deal in hindi | 20,000 रुपये में म‍िल रहा iPhone 13, लोगों ने कहा- ये तो कमाल हो गया | Hindi news, tech news

Last Updated:

अगर आप आईफोन फैन हैं तो आपके लिए जोरदार ऑफर आया है. iPhone 13 को आप 20000 रुपये में खरीद सकते हैं . यहां पूरी डील चेक कीज‍िए.

iphone 13 पर जोरदार ऑफर आया है.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं, लेक‍िन इसकी कीमत की वजह से आप इसे खरीद नहीं पाते हैं तो आपको बता दें क‍ि अब सही मौका म‍िल रहा है. आप अब iPhone को एंड्रॉयड के दाम में खरीद सकते हैं. ये मौका अमेजन दे रहा है. अमेजन पर iPhone 13 की कीमत में भारी कटौती हुई है. आप iPhone 13 को स‍िर्फ 20000 रुपये में खरीद सकते हैं. तो इंतजार क‍िस बात का है आप इस फोन को फटाफट बुक कर लें.

आईफोन 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR ड‍िस्‍प्‍ल है और इसे पानी और धूल से बचाव के ल‍िए आईपी68 की रेट‍िंग म‍िली है. इसमें बैक साइड पर 12एमपी के दो कैमरा सेंसर हैं. आईफोन 13 को आप कैसे 20 हजार से कम दाम में खरीद सकते हैं, यहां जान‍िये.

यह भी पढ़ें : YouTube होने लगेगी सब्सक्राइबर की बारिश, आजमाएं ये तरीके; फटाफट म‍िलेगा स‍िल्‍वर बटन

iPhone 13 इतना सस्‍ता कैसे हो गया
128GB वेर‍िएंट वाले iPhone 13 को अभी अमेजन पर 59,600 रुपये में ल‍िस्‍ट क‍िया गया है. इसके बाद फोन पर 27 फीसदी का ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है, ज‍िसके बाद फोन की कीमत स‍िर्फ 43,499 रह गई है. अगर आपका बजट नहीं है तो आप इस फोन को 1,958 रुपये की EMI पर भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Apple MacBook Air M3 की कीमत हुई इतनी कम कि पूरी हो गई लोगों की मुराद

लेक‍िन ऑफर यहीं खत्‍म नहीं हुआ. अमेजन इस फोन पर एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आप उसे एक्‍सचेंज कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. एक्‍सचेंज ऑफर में अमेजन इस फोन पर 22,800 रुपये का ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. अगर आप इसका लाभ उठाते हैं तो iPhone 13 के ल‍िए आपको स‍िर्फ 20,000 रुपये की रकम चुकानी होगी. हालांक‍ि इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में पुराने फोन की कीमत उसके मॉडल और कंड‍िशन के आधार पर तय होती है. इसल‍िए ये संभव है क‍ि आपके पुराने फोन की कीमत कम लगाई जाए.

iPhone 13: क‍िफायती दाम में दमदार फोर
इस फोन को साल 2021 में ऐप्‍पल ने लॉन्‍च क‍िया था. इसमें एल्‍युमीन‍ियम फ्रेम के साथ पीछे की तरफ ग्‍लास पैनल है, जो स्‍लीक और ड्यूरेबल ड‍िजाइन देता है. पानी और धूल के ल‍िए ये IP68 रेट‍िंग के साथ आता है. फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR ड‍िस्‍प्‍ल है जो HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 1200 न‍िट्स की पीक ब्राइटनेस है. iPhone13 में A15 बायोन‍िक च‍िपसेट है जो 5nm टेक्‍नोलॉजी पर तैयार क‍िया गया है. फोन 4GB RAM और 512 GB तक के स्‍टोरेज वेर‍िएंट में आता है. फोटोग्राफी के ल‍िए बैक साइड पर फोन में 12MP + 12MP का सेंसर द‍िया गया है. वहीं सेल्‍फी और वीड‍ियो कॉल के ल‍िए फ्रंट में 12MP का कैमरा द‍िया गया है.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News