Tach – iPhone 15 price down in amazon republic day sale buy under Rs 40000 know how in hindi | Amazon का र‍िब्‍पल‍िक डे सेल शुरू, 40 हजार से कम दाम में म‍िल रहा iPhone 15 | Hindi news, tech news

Last Updated:

अगर आप iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर इसे 40 हजार से कम दाम में खरीद सकते हैं. अमेजन पर र‍िपब्‍ल‍िक डे सेल शुरू हो गई है और आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप iPhone 15 पर नजर गड़ाए हुए हैं, तो समझ लीज‍िए क‍ि इसे खरीदने का आपका सपना अब पूरा हो सकता है. ऐपल का लेटेस्ट स्मार्टफोन अमेजन पर 56,999 रुपये में बिक रहा है. बता दें क‍ि iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. लेकिन आप इसे बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. जी हां, क्‍योंक‍ि अमेजन पर र‍िपब्‍ल‍िक डे सेल चल रही है और आप इस सेल में आईफोन 15 को 40,000 से भी कम दाम में खरीद सकते हैं.

दरअसल, अमेजन पर 79,900 वाले आईफोन 15 को ड‍िस्‍काउंट के साथ 56,999 रुपये में ल‍िस्‍ट क‍िया गया है. इसके ऊपर प्‍लेटफॉर्म एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है, ज‍िसके बाद फोन की कीमत 40 हजार से कम हो जाती है. ऑफर की पूरी डिटेल नीचे दी गई है-

यह भी पढ़ें : आपके पर्सनल फोटो चुरा रहा iPhone, चुपचाप कंपनी तक भेज रहा डेटा, तुरंत करें ड‍िसेबल ये फीचर

ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
iPhone 15 को अमेजन पर 56,999 रुपये में ल‍िस्‍ट क‍िया गया है. इसके साथ प्लेटफॉर्म 29,250 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है. लेक‍िन इस बात को याद रखें क‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में आपके पुराने फोन की कीमत उसके कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर लगाई जाएगी. उदाहरण के समझें क‍ि जैसे क‍ि अगर आपके पास iPhone 12 है और आप अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो आप आईफोन 12 को एक्‍सचेंज ऑफर करके आईफोन 15 खरीद सकते हैं, और एक्‍सचेंज ऑफर में 18,800 रुपये की छूट पा सकते हैं. इसके बाद iPhone 15 की कीमत घटकर सिर्फ 38,199 रुपये रह जाएगी.

अगर आपका डिवाइस अधिकतम एक्सचेंज वैल्यू के लिए योग्य है, तो आपको बिल्कुल नए iPhone 15 के लिए 40,000 रुपये से कम का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें : macOS यूजर हो जाएं सावधान, ये मालवेयर चुरा सकता है आपका सारा डेटा, जानिए कैसे

तो इस ऑफर का लाभ उठाएं या नहीं?
अब सवाल ये आता है क‍ि आपको इस ऑफर का लाभ उठाना चाह‍िए या नहीं. यानी आपको iPhone 15 इस डील में खरीदना चाह‍िए या नहीं?  iPhone 15 में ऐपल का A16 बायोन‍िक च‍िप लगा है. यही प्रोसेसर iPhone 14 Pro में लगाया गया है. इसका मतलब ये है क‍ि आपको फ्लैगश‍िप लेवल का परफॉर्मेंस म‍िलेगा. आप चाहजे गेम‍िंंग करें या रील्‍स को एड‍िट करें, आपको एक स्‍मूद एक्‍सपीर‍िएंस होगा. इसमें 6.1 इंच का OLED ड‍िस्‍प्‍ले है.

iPhone 15 में 48 एमपी प्राइमरी और 12एमपी का अल्‍ट्रावाइड लेंस द‍िया गया है. कम रोशनी में भी ये फोन अच्‍छी फोटो ले सकता है.  iPhone 15 में USB-C पोर्ट है. फोन में सेरेम‍िक शील्‍ड ग्‍लास है, जो इसे हल्‍का रखता है और ग‍िरने पर भी ये टूटने से बचा रहता है. इस कीमत पर अगर आपको iPhone 15 म‍िल रहा है तो आपको जरूर खरीदना चाह‍िए.

hometech

Amazon का र‍िब्‍पल‍िक डे सेल शुरू, 40 हजार से कम दाम में म‍िल रहा iPhone 15


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News