Tach – iphone 16 price in india flipkart 128gb | iPhone 16 पर आया ऐसा छप्पर फाड़ ऑफर, 20,000 से भी कम हुआ दाम | Hindi news, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. Apple का लेटेस्ट iPhone 16 अब भारत में भारी छूट पर म‍िल रहा है. आप इस डिवाइस को 20,000 रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते हैं. इस फोन को इसी साल सितंबर में लॉन्‍च क‍िया गया है और अब इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट गजब की डील लेकर आया है.

iPhone 16 के 128GB वैरिएंट को 79,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्‍च क‍िया गया था. वहीं इसके 256 GB मॉडल की कीमत 89,990 रुपये और 512 GB वर्जन की कीमत 1,09,990 रुपये है. लेक‍िन आप आईफोन 16 के 128जीबी वेर‍िएंट को 20000 से भी कम दाम में खरीद सकते हैं. जी हां, ये संभव है. फ्ल‍िपकार्ट iPhone 16 हैंडसेट पर 60600 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर दे रहा है. अगर आप एक्‍सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो ये लेटेस्‍ट फोन आपको स‍िर्फ 19390 रुपये में म‍िल जाएगा. लेक‍िन इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि आपके पुराने फोन की वैल्‍यू, एक्‍सचेंज ऑफर में क्‍या लगाई जाएगी, यह उसके मॉडल और कंड‍िशन पर न‍िर्भर करता है.

यह भी पढें : आनंद महिंद्रा के बाद कौन संभालेगा उनका अरबों डॉलर का ब‍िजनेस? मह‍िंद्रा ने द‍िया ये जवाब

बैंक ऑफर भी म‍िल रहा 
फ्ल‍िपकार्ट इस फोन पर 5 से 12 फीसदी तक बैंक ऑफर भी दे रहा है. अगर आपके पास इसके योग्‍य बैंक क्र‍ेड‍िट या डेब‍िट कार्ड है तो आप बैंक ऑफर का लाभ उठाकर कीमत को और कम कर सकते हैं.

iPhone 16 का स्‍पेस‍िफ‍िकेशन
डिस्प्ले:
iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2556×1179 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 460 ppi है. इसमें IP68 रेटिंग है, जो पानी, छींटों और धूल से सुरक्षा देता है.

यह भी पढें : मिलिए उस भारतीय से, जिसने लंदन में खरीदी है 1400 करोड़ की हवेली, अडानी या मित्तल नहीं, ये है उनका नाम…

कैमरा: iPhone 16 में जबरदस्‍त कैमरा कंट्रोल है. आप विजुअल इंटेलिजेंस की मदद से काफी कुछ कर सकते हैं. जैसे क‍ि चीजों को पहचानना, उसके बारे में जानना आद‍ि. इसमें 48MP फ्यूजन कैमरा है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. इसमें सेल्फी के लिए ƒ/1.9 अपर्चर वाला 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा द‍िया गया है. इसकी मशीन लर्निंग टेक्‍नोलॉजी की मदद से तेज हवा के बीच भी वीड‍ियो बना सकते हैं और शोर की र‍िकॉर्ड‍िंग नहीं होगी.

प्रोसेसर: ये फोन A18 बायोनिक चिप पर चलता है. iPhone 16 Apple इंटेलिजेंस का बेहतरीन इस्‍तेमाल कर रहा है. इसके ल‍िए इसमें दूसरी पीढ़ी की 3-नैनोमीटर तकनीक दी गई है.


Source link

Leave a Reply

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News