Tach – iPhone 16 Pro price cut on flipkart buy it for less than rs 80000 know how in hindi | iPhone 16 Pro को 80,000 से कम दाम में खरीदें, Flipkart ने क‍िया बड़ा Price-cut | Hindi news, tech news

Last Updated:

iPhone 16 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें बैक साइड पर 48MP + 48MP + 12MP कैमरा म‍िल रहा है. वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्‍फी कैमरा द‍िया गया है. इसकी कीमत 1,19,900 रुपये है, लेक‍िन आप इसे 80,000 रुपये में खरीद सकते हैं….और पढ़ें

iPhone 16 Pro पर जोरदार ऑफर चल रहा है.

नई द‍िल्‍ली. ऐप्‍पल ने स‍ितंबर 2024 में आईफोन 16 सीरीज लॉन्‍च क‍िया है. यानी इस फोन को मार्केट में आए हुए बस कुछ ही महीने हुए हैं. इस सीरीज के iPhone 16 Pro मॉडल पर गजब का ऑफर आया है, ज‍िसके बाद आप इसे बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 1,19,900 रुपये है, ज‍िसपर फ्ल‍िपकार्ट 5% का ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. ड‍िस्‍काउंट के बाद इस फोन की कीमत 1,12,900 रुपये हो गई है. लेक‍िन ऑफर यही खत्‍म नहीं होता. फ्ल‍िपकार्ट इस फोन पर 10% का बैंक ऑफर भी दे रहा है.

अगर आप इसका लाभ उठाते हैं तो फोन की कीमत  1,01,610 रुपये हो जाएगी. इतना ही नहीं, फ्ल‍िपकार्ट इस डील को और भी मजेदार बनाने के ल‍िए इस फोन पर एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आपके पास iPhone 13 हैंडसेट है तो आप इस फोन पर 29000 रुपये तक का ड‍िस्‍काउंट पा सकते हैं. एक्‍सचेंज ड‍िस्‍काउंट के बाद इस फोन की कीमत 72,610 रुपये तक आ जाएगी.  इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि पुराने फोन की कीमत उसकी कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर तय होगी.

यह भी पढ़ें : OnePlus के 108MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाले फोन पर आया ‘लूट’ ऑफर, खत्‍म हो रहा स्‍टॉक

iPhone 16 Pro की खास बातें 
ये कीमत 128GB वाले मॉडल की है. अगर बजट कोई मुद्दा नहीं है और आप Apple के लेटेस्‍ट फोन पर स्‍व‍िच करना चाहते हैं तो iPhone 16 Pro एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. एक हाइलाइट नया गोल्ड कलर ऑप्शन है, जो इसे एक स्लीक और मॉडर्न लुक देता है. इसमें एक कैमरा कंट्रोल बटन भी है. iPhone 15 Pro में आपको 6.3 इंच का बडा ड‍िस्‍प्‍ले म‍िलेगा.

परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 8 एलीट चिप लगी है, जो एंड्रॉइड फ्लैगशिप से बेहतर है. यह 60fps पर हाई सेटिंग्स पर गेनशिन इम्पैक्ट जैसे ग्राफ‍िक रूप से डिमांडिंग गेम को बिना किसी परेशानी के हैंडल करता है, जिसे हासिल करने में कई एंड्रॉइड डिवाइस अभी भी संघर्ष करते हैं.

फोन Apple में लेटेस्ट A18 Pro चिप है जो दूसरी पीढ़ी के 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है. Apple का दावा है कि चिप का 6-कोर GPU A17 Pro से 20 प्रतिशत तेज है और यह बेहतर मशीन लर्निंग क्षमताओं, तेज USB 3 स्पीड और ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है. बैटरी लाइफ भी बेहतर है.

hometech

iPhone 16 Pro को 80,000 से कम दाम में खरीदें, Flipkart ने क‍िया बड़ा Price-cut


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News