Tach – iphone 16 pro price in india know about discount and offers in hindi | iPhone 16 Pro पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने का ये सही समय है क्‍या? | Hindi news, tech news

Tach - iphone 16 pro price in india know about discount and offers in hindi | iPhone 16 Pro पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने का ये सही समय है क्‍या? | Hindi news, tech news Tach-Science INA News

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. Apple के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 Pro को विजय सेल्स पर भारी छूट मिल रही है. अगर आप आईफोन के दीवानों में से एक हैं, तो यह ऑफर आपके ल‍िए ही है. इस फोन को ऐप्‍पल ने सितंबर में ग्लोटाइम इवेंट में लॉन्च किया था.

iPhone 16 Pro का स्क्रीन साइज छोटा है, क्‍योंक‍ि कंपनी इसे हैंडी बनाना चाहती थी. अगर आप इस फोन को कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो ये सही समय हो सकता है.

iPhone 16 Pro पर ड‍िस्‍काउंट और ऑफर:
128GB स्‍टोरेज वाले iPhone 16 Pro वेर‍िएंट को 1,19,900 की कीमत पर लॉन्‍च क‍िया गया था. लेक‍िन व‍िजय सेल्‍स (Vijay Sales) में चल रही सेल में इस फ्लैगश‍िप फोन को 1,16,300 रुपये की कीमत पर लिस्‍ट क‍िया गया है. इसके अलावा अगर आपके पास HDFC बैंक कार्ड है तो ₹4,500 का बैंक ऑफर म‍िलेगा. वहीं ICICI पर ₹4,000 और SBI बैंक कार्ड पर भी 4000 रुपये की छूट म‍िल जाएगी. इसके बाद फोन की कीमत 1,11,800 रुपये हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Smartphone Under 15000: द‍िसंबर में लॉन्‍च हुए ये लेटेस्‍ट मोबाइल, फीचर्स में प्रीम‍ियम फोन को देते हैं टक्‍कर

वहीं फ्लिपकार्ट इस हैंडसेट पर ड‍िस्‍काउंट न देकर 60,600 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर दे रहा है. अगर आपके पास पुराना फोन है तो उसे एक्‍सचेंज कर आप ड‍िस्‍काउंट का लाभ उठा सकते हैं. हालांक‍ि इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में पुराने फोन की कीमत उसके कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर तय होगी.

iPhone 16 Pro स्‍पेस‍िफ‍िकेशन :
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का बड़ा सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है और इसमें Apple के किसी भी प्रोडक्‍ट से पतले बेजेल हैं. इसका स्‍क्रीन मजबूत है, क्‍योंक‍ि इसमें लेटेस्ट जनरेशन सेरेमिक शील्ड लगा है. नए iPhone 16 Pro स्मार्टफोन में लेटेस्ट A18 Pro चिपसेट दिया गया है, जिसे 3-नैनोमीटर प्रोसेस का इस्तेमाल करके बनाया गया है. iPhone 16 Pro मॉडल में 6-कोर CPU और GPU के साथ-साथ 16-कोर न्यूरल इंजन भी है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने पेश किया डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर, iPhone वाले जान लें इसका इस्तेमाल 

नए iPhone 16 Pro सीरीज में 48MP फ्यूजन कैमरा है जो अब Dolby Vision में 4K 120fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जिसे स्मार्टफोन पर सबसे ज्‍यादा रिजोल्यूशन और फ्रेम रेट का कॉम्बिनेशन कहा जाता है. इसमें नया 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है जिसका इस्तेमाल वाइड-एंगल और मैक्रो शॉट्स के लिए भी किया जा सकता है. Apple iPhone 16 Pro में 5x टेलीफोटो लेंस है.

खरीदना चाहिए या नहीं ?
यह आपकी जरूरत पर न‍िर्भर करता है. आईफोन 16 प्रो में मौजूद लेटेस्‍ट फीचर अगर आपके काम आ सकते हैं तो इस डील को आपको भुना लेना चाह‍िए. क्‍योंक‍ि ऐप्‍पल के हैंडसेट की कीमत में दो साल बाद भी कोई खास अंतर नहीं आता.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News