Tach – iPhone 16e first sale begins know about Bank offers availability in hindi – iPhone 16e की पहली सेल शुरू, चेक करें बैंक ऑफर और कहां से खरीद सकते हैं कम दाम पर – hindi news, tech news

Last Updated:

ऐपल के किफायती कहे जाने वाले iPhone 16e को भारत में 19 फरवरी को लॉन्‍च क‍िया गया है. इसके बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्‍च‍िंग कीमत 59,900 रुपये और 256GB वेर‍िएंट की कीमत 69,900 है. जबक‍ि 512GB स्‍टोरेज मॉडल…और पढ़ें

जान‍िये कहां से iphone 16e सस्‍ते में खरीद सकते हैं.

iPhone 16e First Sale: iPhone 16 सीरीज के बाद, Apple ने 19 फरवरी को एक और स्मार्टफोन iPhone 16e के साथ इस लाइनअप को बढाया है. ये हैंडसेट किफायती SE लाइनअप का एक नया रूप है. iPhone 16e, Apple के इकोसिस्टम में एक एंट्री-लेवल ऑप्‍शन है और इसके जर‍िये ऐपल उन लोगों को अपनी ओर आकर्ष‍ित करना चाहता है, जो ज्‍यादा कीमत होने कारण ऐपल के हैंडसेट तक नहीं पहुंच पा रहे थे. आज भारत और ग्‍लोबल मार्केट में iPhone 16e की पहली सेल है.

भारत में iPhone 16e को 59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. ये कीमत इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है. वहीं 256GB वाले वेर‍िएंटकी कीमत 69,900 रुपये है. जबकि 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. कंपनी ने इसे स‍िर्फ दो कलर काला और सफेद में लॉन्‍च क‍िया है. अगर आप ऐपल के इस हैंडसेट को खरीदना चाहते हैं तो आइये जानते हैं क‍ि इसे कहां से खरीद सकते हैं और इस पर कहां ऑफर चल रहा है.

कहां म‍िल रहा iPhone 16e पर ऑफर
अगर आप Apple की आधिकारिक वेबसाइट से iPhone 16e खरीदते हैं, तो आप चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ नो कॉस्ट EMI ऑप्‍शन का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, Apple ने अभी तक इंस्‍टैंट कैशबैक ऑफर के बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं दी है. दूसरी ओर Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी इस हैंडसेट की सेल कर रहे हैं. दोनों वेबसाइट्स पर बैंक ऑफर म‍िल रहा है. अगर आप चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 4,000 रुपये तक की इंस्‍टैंट छूट म‍िल सकती है.

इसके अलावा, अगर आप इंडिया आईस्टोर जैसे किसी Apple-ऑथराइस्‍ड रीसेलर से खरीदारी करते हैं, तो आप 4,000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक ऑफर के साथ-साथ ‘आईफोन फॉर लाइफ’ प्रोग्राम जैसे फाइनेंसिंग ऑप्‍शन का फायदा भी उठा सकते हैं. यह प्रोग्राम खरीदारों को कम मंथली EMI का भुगतान करने और अगले साल नए iPhone मॉडल में अपग्रेड करने का ऑप्‍शन देता है.

hometech

iPhone 16e की पहली सेल शुरू, चेक करें बैंक ऑफर; कहां से खरीदें कम दाम पर


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News