Tach – iPhone 17 Pro Max Price Design Camera Apple Intelligence Features Colors Specs expected in hindi | iPhone 17 Pro Max Price: भारत में क‍ितनी होगी Apple के लेटेस्‍ट फोन की कीमत, क्‍या कहते हैं लीक्‍स; जानें | HIndi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

iPhone 17 Pro Max Price: ऐपल ने हाल ही में अपना iPhone 16e हैंडसेट लॉन्‍च क‍िया है और अब स‍ितंबर में वो अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा है. इस सीरीज में iPhone 17 Pro Max हाई-एंड मॉडल ह…और पढ़ें

iphone 17 pro max की कीमत भारत, अमेर‍िका और दुबई में क‍ितनी हो सकती है. जान‍िये

हाइलाइट्स

  • iPhone 17 Pro Max की कीमत भारत में 1,44,900 रुपये हो सकती है.
  • iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच सुपर रेटीना XDR OLED पैनल होगा.
  • iPhone 17 Pro Max का कैमरा 48MP और टेलीफोटो लेंस 48MP हो सकता है.

नई द‍िल्‍ली. Apple फैंस को कंपनी पहले ही एक सरप्राइज दे चुकी है और इस साल वह एक और सीरीज लॉन्‍च करने जा रही है. नई सीरीज iPhone 17 आने वाली है और इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro के साथ iPhone 17 Pro Max भी लॉन्‍च हो रहा है. iPhone 17 Pro Max के बारे में खूब सारी चर्चाएं हो रही हैं. खासतौर से इसकी कीमत और ड‍िजाइन को लेकर कई लीक्‍स और अफवाह सामने आ रहे हैं. इसके डिजाइन में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं.

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Apple टाइटेनियम फ्रेम को हटाकर एल्युमीनियम फ्रेम को वापस ला सकता है, जिसे पार्ट-ग्लास, पार्ट-एल्युमीनियम बैक के साथ जोड़ा गया है. एक और बड़ी अफवाह कैमरा बम्प की है, जो चौकोर से आयताकार आकार में बदल सकता है. बता दें क‍ि कंपनी नई सीरीज को इस साल 11 से 13 स‍ितंबर के बीच लॉन्‍च क‍िया जा सकता है. आइये जानते हैं क‍ि iPhone 17 Pro Max के स्पेक्स, फीचर्स, डिजाइन और कीमत बारे में अब तक कौन से लीक्‍स सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: ऐपल ने उतारा iPhone 16e, इंटरनेट पर आकर लोग बोले- इससे अच्छा तो ये वाला एंड्रॉयड ले लो

iPhone 17 Pro Max का ड‍िजाइन कैसा होगा?
iPhone 17 Pro Max के ड‍िजाइन की सबसे ज्‍यादा चर्चा हो रही है. इसमें एल्‍युमीन‍ियम बॉडी और क्‍लास बैक देखने को म‍िल सकता है. रियर पैनल में वायरलेस चार्जिंग के लिए नीचे की तरफ ग्लास हो सकता है, जबकि ऊपरी आधा हिस्सा ज्‍यादा मजबूत बनाने के ल‍िए एल्यूमीनियम का इस्‍तेमाल हो सकता है. कैमरा बम्प एक और हॉट टॉपिक है. लीकर जॉन प्रॉसर ने एक बड़ा, आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिखाते हुए रेंडर शेयर किए हैं, जो संभवतः एल्यूमीनियम से बना है. यह Apple के सालों से इस्तेमाल किए जा रहे चौकोर कैमरा बम्प से एक बड़ा बदलाव द‍िखाता है.

यह भी पढ़ें: ऐपल की ‘मेड इन इंडिया’ लाइनअप में जुड़ा iPhone 16e का भी नाम, भारत में बनेगा सबसे सस्‍ता आईफोन

iPhone 17 Pro Max के स्‍पेस‍िफ‍िकेशन
iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच सुपर रेटीना XDR OLED पैनल हो सकता है जो 120Hz प्रोमोशन र‍िफ्रेश रेट के साथ आ सकता है . अंडर द हुड Apple A19 Pro च‍िप का इस्‍तेमाल कर सकता है. इसे ज्‍यादा बेहतर 3-नैनोमीटर प्रोसेसर पर बनाया गया है, जो बेहतर एफ‍िश‍िएंसी और स्‍पीड द‍िखाता है. फोन 12GB RAM में आ सकता है.  ओवरहीट‍िंग को हैंडल करने के ल‍िए फोन में वेपर चैम्‍बर द‍िया जाएगा है.

iPhone 17 Pro Max का कैमरा अपग्रेड 
iPhone 17 Pro Max में जीन 48MP कैमरा हो सकते हैं. इसमें एक टेलीफोटो लेंस भी हो सकता है. इससे पहले टेलीफोटो लेंस 12एमपी के होते थे, जो इस हैंडसेट में 48 एमपी हो सकता है. इसके अलावा वाइड लेंस के ल‍िए मेकेन‍िकल अपरचर म‍िल सकता है. इससे फोटोज शानदार क्‍वाल‍िटी में आएंगे.

iPhone 17 Pro Max की भारत, अमेर‍िका और दुबई में कीमत 
लीक्‍स की मानें तो इस फ्लैगश‍िप फोन की भारत में 1,44,900 रुपये हो सकती है. वहीं अमेर‍िका में इसकी कीमत $1,199 और दुबई में इसे AED 5,099 में लॉन्‍च क‍िया जा सकता है.

hometech

iPhone 17 Pro Max Price: क‍ितना होगा Apple के लेटेस्‍ट फोन का दाम, जानें


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News