Tach – iphone se 4 might be launching soon most affordable iphone with apple intelligence | iPhone के दीवानों, आ रहा है सबसे सस्ता हैंडसेट; AI फीचर और बहुत कुछ है नया | Hindi news, tech news
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Apple iPhone SE 4 में iPhone 14 जैसी डिजाइन और USB-C पोर्ट देखने को मिल सकता है.ऐपल इसे Apple Intelligence के साथ लॉन्च करेगा. iPhone SE 4 के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि इसमें Apple का इन-हाउस मोडेम हो…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- Apple iPhone SE 4 अगले हफ्ते लॉन्च होगा.
- iPhone SE 4 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले होगी.
- भारत में iPhone SE 4 की कीमत 40,000 से 49,990 रुपये हो सकती है.
नई दिल्ली. आईफोन के फैंस जरा दिल थाम कर रखिए, क्योंकि Apple अपना नया iPhone SE 4 लॉन्च करने के लिए तैयार हो रहा है और रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह अगले हफ्ते की शुरुआत में आ सकता है. iPhone SE सीरीज की अक्सर कीमत कम रखी जाती है. इस बार आने वाले iPhone SE 4 के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत कम होगी बेशक लेकिन इसके फीचर्स बहुत ही दमदार होने वाले हैं. जो यूजर्स बजट को लेकर परेशान रहते हैं, उनके लिए iPhone SE 4, कम कीमत में एक पावरपैक फोन साबित होगा.
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, Apple अब अगले सप्ताह की शुरुआत में नया iPhone SE जारी करने की प्लानिंंग बना रहा है और इसी महीने के अंत से इसकी बिक्री शुरू होने की भी उम्मीद है. iPhone SE 2025 मॉडल के बारे में लंबे समय से अफवाहें चल रही थीं और Apple आखिरकार दो साल बाद इस मॉडल को रिफ्रेश कर रहा है. इस फोन में ऐपल अपना AI भी दे रहा है, जिसे ऐपल इंटेलिजेंस के नाम सेस जाना जाता है.
यह भी पढ़ें : ₹30,000 से कम दाम में मिल रहे हैं OnePlus के ये दमदार हैंडसेट, मतबूत चिपसेट के साथ जोरदार कैमरा भी
कैसा होगा फोन डिजाइन और डिस्प्ले
iPhone SE 4 की डिजाइनिंग iPhone 14 जैसी होगी. पुराने SE मॉडल से अलग, इसमें 6.1 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले हो सकती है. पुराने वाले हैंडसेट में छोटी 4.7-इंच की स्क्रीन थी. इसका मतलब है कि यूजर्स को वीडियो, गेम के लिए बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. अगर यह सच है, तो iPhone SE 4 Apple के प्रीमियम मॉडल की तरह ही लगेगा, लेकिन इसकी कीमत कम होगी.
कैमरा फीचर्स भी होगा जोरदार
ऐपल iPhone SE 4 के कैमरा सिस्टम में भी चेंज देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 48MP का एक रियर कैमरा होगा और आगे की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा होगा.
भारत में Apple iPhone SE 4 की कीमत (संभावित)
भारत में Apple iPhone SE 4 की कीमत 40,000 से 49,990 रुपये हो सकती है. ये कीमत Apple iPhone SE 4 के बेस मॉडल की हो सकती है. फोन 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि Apple iPhone SE 4 को वाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इन दो रंगों के अलावा और भी कलर्स शामिल किए जा सकते हैं. फोन की बिक्री 28 फरवरी से शुरू हो सकती है.
New Delhi,Delhi
February 07, 2025, 11:07 IST
iPhone के दीवानों, आ रहा है सबसे सस्ता हैंडसेट; AI फीचर और बहुत कुछ है नया
Source link