Tach – iPhone users may soon get this WhatsApp feature can use multiple accounts on one device | iPhone यूजर्स को जल्द म‍िल सकती है सौगात, एक डिवाइस पर चला पाएंगे दो WhatsApp अकाउंट | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Whatsapp अपने आईफोन यूजर्स के ल‍िए जल्‍द ही ऐसा फीचर लाने वाला है, ज‍िसकी मदद से एक ही ड‍िवाइस पर दो अकाउंट यूज करना संभव होगा. हालांक‍ि ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के पास पहले से है, लेक‍िन ios को जो फीचर म‍िलेगा,…और पढ़ें

whatsapp अपने आईफोन यूजर्स के ल‍िए खास फीचर ला रहा है.

नई द‍िल्‍ली. WhatsApp एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे iOS यूजर एक ही डिवाइस पर कई अकाउंट मैनेज कर सकेंगे. WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह अपडेट अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है और जल्‍द ही सभी आईफोन यूजर्स के ल‍िए इसे जारी कर द‍िया जाएगा. इस फीचर को TestFlight पर लेटेस्‍ट वॉट्सएप बीटा iOS 25.2.10.70 अपडेट में पाया गया, जो यूजर को एक ही ड‍िवास पर रहते हुए कई WhatsApp अकाउंट के बीच स्‍व‍िच करने की आजादी दे रहा है. यानी इस फीचर की मदद से आप एक WhatsApp अकाउंट से न‍िकलकर डायरेक्‍टली दूसरे WhatsApp अकाउंट में जा पाएंगे.

इस फीचर के आने से उन यूजर्स के लिए थोड़ी आसानी होगी, जो एक से ज्‍यादा फोन नंबर का इस्‍तेमाल करते हैं. उन्‍हें कई फोन नंबर को मैनेज करना आसान हो जाएगा. फ‍िलहाल होता ये है क‍ि दूसरे नंबर को संभालने के ल‍िए आपको WhatsApp Business पर निर्भर रहना पड़ता हैं. भले ही आप इसका इस्‍तेमाल ब‍िजनेस के कामों के न कर रहे हों, लेक‍िन दूसरा वॉट्सएप अकाउंट जारी रखने के ल‍िए आपको ऐसा करना पड़ता है. आने वाला ऐप इसको आसान बना देगा और आपको अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें :ज‍ितना सोचते हैं, उतना सेफ भी नहीं WhatsApp का View Once फीचर, दोबारा देख सकते हैं गायब हुई Photo

कैसे काम करेगा नया फीचर
यूजर्स एक प्राइमरी अकाउंट बना सकते हैं या एक नए अकाउंट को एसोस‍िएया यानी सहयोगी के रूप में जोड़ सकते हैं. इसके लिए एक QR कोड स्कैन करना होगा. वैसे आपको बता दें क‍ि ये फीचर Android यूजर्स के पास एक साल पहले से मौजूद है और अब इसका iOS वर्जन जारी करने की तैयारी हो रही है.

Android पर, एक साथ दो अकाउंट चलाने के लिए दोहरे सिम सेटअप की जरूरत होती है, लेकिन नया iOS अपडेट यूजर्स को अपनी सभी बातचीत को एक ऐप में रखकर प्रक्रिया को आसान बनाता है.

ये फीचर यूजर्स को अकाउंट को अलग रखते हुए एक ऐप के भीतर अपनी सभी बातचीत को मैनेज करने की अनुमति देगा. लेक‍िन नोटिफ‍िकेशन, चैट, बैकअप और सेटिंग हर अकाउंट के लिए अलग रहेंगी. ताक‍ि दोनों अकाउंट इंड‍िपेंडेंटली काम कर सकें. अगर आप दो स‍िम इस्‍तेमाल करते हैं तो आपके ल‍िए ये और भी अच्‍छा होगा, क्‍योंक‍ि अब आपको एक सिम को WhatsApp और दूसरे को WhatsApp Business को असाइन करने की जरूरत नहीं होगी. इसके बजाय, प्राइमरी ऐप एक साथ दोनों नंबरों को आसानी से मैनेज करेगा.

hometech

iPhone यूजर्स को जल्द म‍िल सकती है सौगात, एक डिवाइस पर चला पाएंगे दो WhatsApp


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News