Tach – IPL फैंस की हो गई मौज ! Jio के 100 रुपये के प्लान में मिल रहा 90 दिनों तक हाई स्पीड इंटरनेट के साथ JioHotstar – Jio Rs100 plan for IPL lovers offers 90 days of JioHotstar – Hindi news, tech news

Last Updated:
Jio ने 100 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है. इसमें यूजर को 90 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इस प्लान में 90 दिनों तक Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.
Jio
नई दिल्ली. Jio ने पहले भी कई JioHotstar प्लान्स लॉन्च किए हैं और अब, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन 18 के लिए सिर्फ Rs 100 का नया किफायती रिचार्ज विकल्प पेश किया है. इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है, जिससे यूजर्स रिलायंस जियो के OTT प्लेटफॉर्म पर सभी IPL मैचों का आनंद ले सकते हैं. जो लोग IPL के साथ-साथ JioHotstar के शो, वेब सीरीज और मूवीज का भी मजा लेना चाहते हैं, उनके लिए यह प्लान एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
रिलायंस जियो का यह बजट-फ्रेंडली प्लान Rs 100 का है और इसमें यूजर्स को 5GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है, जो 90 दिनों के लिए वैध है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रीपेड प्लान में कॉल्स या SMS के लिए कोई लाभ शामिल नहीं है. कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए यूजर्स को जियो के रेगुलर रिचार्ज प्लान्स में से किसी एक को चुनना होगा. इसके अलावा, अगर आपके पास पहले से ही एक मंथली प्लान है, तो आपको अपने नंबर को मौजूदा पैक की समाप्ति से 48 घंटे पहले रिचार्ज करना होगा ताकि दूसरे और तीसरे महीने में भी JioHotstar सब्सक्रिप्शन का एक्सेस बना रहे.
अन्य JioHotstar प्लान्स
Rs 100 प्लान के अलावा, जियो कई अन्य रिचार्ज विकल्प भी प्रदान करता है, जिनमें Rs 299, Rs 349, Rs 899 और Rs 999 के प्लान शामिल हैं. इन सभी प्लान्स में 90 दिनों का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है. जियो की वेबसाइट के अनुसार, Rs 299 और Rs 349 प्लान्स में 28 दिनों की वैधता मिलती है, साथ ही 100 फ्री SMS, रोजाना 1.5GB और 2GB डेटा क्रमशः और अनलिमिटेड कॉलिंग के लाभ मिलते हैं. Rs 349 प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है.
जो यूजर्स Rs 899 और Rs 999 प्लान्स का चयन करते हैं, उन्हें क्रमशः 90 और 98 दिनों की वैधता मिलती है. इन प्लान्स में भी रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के लाभ मिलते हैं, साथ ही Rs 899 प्लान में अतिरिक्त 20GB डेटा भी मिलता है. दोनों प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का अतिरिक्त बोनस भी मिलता है.
Source link