Tach – is America after Google asking it to sell its Chrome browser what is the whole matter in hindi – Google के पीछे पड़ा अमेर‍िका, बोला बेच दो Chrome browser; क्‍या है पूरा मामला? – HIndi news, tech news

Last Updated:

अमेर‍िका के जस्‍ट‍िस ड‍िपार्टमेंट ने एक बार फ‍िर गूगल से अपना क्रोम ब्राउजर बेचने की बात कही है. दरअसल, अमेर‍िका कंपनी के सर्च मोनोपोली को खत्म करना चाहता है. जान‍िये पूरा मामला क्‍या है?

आख‍िर अमेर‍िका गूगल क्रोम को बेचने के ल‍िए क्‍यों जोर डाल रहा?

नई द‍िल्‍ली. ऐसा लगता है क‍ि अमेर‍िका Google क्रोम ब्राउजर के पीछे हाथ धोकर पड गया है. अमेर‍िका एक बार गूगल को उसके क्रोम ब्राउजर को बेचने के ल‍िए दबाव डाल रहा है. इससे अमेर‍िका ने नवंबर 2024 में भी गूगल को ऐसा करने को कहा था. एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक अब अमेर‍िका का डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस एक बार फ‍िर Google को अपना Chrome browser को बेचने की सलाह दे रहा है. बता दें क‍ि Google का क्रोम ब्राउजर लाखों करोड़ों मोबाइल यूजर के ल‍िए प्राइमरी सर्च इंजन है. आप खुद भी क‍िसी सवाल का जवाब पाने के ल‍िए गूगल क्रोम की ही मदद लेते हैं. ऐसे में अमेर‍िकी जस्‍ट‍िस डिपार्टमेंट का मानना है कि गूगल के क्रोम ब्राउजर की वजह से बाकी की सर्च कंपन‍ियों को मौका नहीं म‍िल पा रहा है. ऐसे में अगर क्रोम ब्राउजर ब‍िक जाता है तो गूगल का क्रिटिकल सर्च प्वाइंट से कंट्रोल हट जाएगा और बाकी सर्च कंपनियों को सही मौका मिल सकेगा.

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा क‍ि कोई सरकार या कोर्ट क‍िसी कंपनी का प्रोडक्‍ट बेचने का दबाव कैसे बना सकती है. दरअसल ऑनलाइन सर्च की दुन‍िया में गूगल का दबदबा है या यूं कह लें क‍ि एकाध‍िकार है तो गलत नहीं होगा. इसी दबदबे के कारण इस सेक्‍टर की दूसरी कंपन‍ियों को मौका नहीं म‍िल पा रहा है. मार्केट के बाकी प्लेयर को लेवल फील्ड देने के लिए गूगल को क्रोम ब्राउजर से दूरी बनाने का दबाव बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत में इस व्‍यक्‍त‍ि ने की थी पहली मोबाइल कॉल, फोन का निर्माण…ने किया था, इसकी कीमत…रुपये थी

डिफॉल्ट सर्च इंजन से हटे क्रोम ब्राउजर
बात स‍िर्फ ब‍िकने की ही नहीं है. गूगल क्रोम का अध‍िपत्‍य कम करने के ल‍िए अमेर‍िकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस चाहता है क‍ि क्रोम ब्राउजर को ज‍िन ड‍िवाइसेज में ड‍िफॉल्‍ट तौर पर रखा जाता है, उसे भी हटा द‍िया जाए. मसलन Apple स्मार्टफोन और Mozilla जैसी कंपनियों को डिफाल्ट तौर पर क्रोम ब्राउजर दिखाने पर बैन किया जाएगा. ड‍िपार्टमेंट ऑफ जस्‍ट‍िस माना है क‍ि ऐसा करने से ऑनलाइन सर्चिंग सेक्टर में Google का दबदबा और बढ़ता है.

गूगल का क्या कहना है
गूगल का इस बारे में कहना है क‍ि सरकार के प्रस्ताव से अमेरिका के उपभोक्ताओं, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचेगा. गूगल ने जो अपना प्रस्ताव दायर किया है, उसमें उसने कहा है क‍ि छोटे-मोटे बदलावों की जरूरत है. कंपनी ने प्राइम प्लेसमेंट के लिए रेगुलर पेमेंट की अनुमति देने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही गूगल ने कहा क‍ि ज‍िन पार्टनर के साथ उसकी साझेदारी है, उनको बाकी सर्च इंजन के साथ एग्रीमेंट करने की परमिशन दी जाए. जैसे कि Apple अपने iPhones और iPads के लिए अलग-अलग डिफॉल्ट सर्च इंजन को ऑफर कर सकता है. बता दें क‍ि गूगल क्रोम ब्राउजर को इन ड‍िवाइसेज पर ड‍िफाल्‍ट सेट‍िंग्‍स में रखने के ल‍िए लाखों करोड रुपये चुकाता है.

hometech

Google के पीछे पड़ा अमेर‍िका, बोला बेच दो Chrome browser; क्‍या है पूरा मामला?


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News