Tach – ₹30,000 से कम दाम में म‍िल रहे हैं OnePlus के ये दमदार हैंडसेट, मतबूत च‍िपसेट के साथ जोरदार कैमरा भी

Agency:News18Hindi

Last Updated:

अगर आप OnePlus का कोई हैंडसेट खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 30000 रुपये या इससे भी कम है तो आपके ल‍िए वनप्‍लस के ये हैंडसेट बेस्‍ट च्‍वॉइस हो सकते हैं. इन सभी में मजबूत च‍िपसेट द‍िया गया है और कैमरा भी जोरदार है…और पढ़ें

30000 से कम दाम वाले oneplus फोन

हाइलाइट्स

  • OnePlus के 5 दमदार हैंडसेट ₹30,000 से कम में उपलब्ध हैं.
  • OnePlus Nord CE 4 Lite की कीमत ₹17,800 है.
  • OnePlus Nord 4 की कीमत ₹27,999 है.

नई द‍िल्‍ली. भारत में स्‍मार्टफोन मार्केट तेजी से फल-फूल हा है और इसमें ₹30,000 के दाम में आने वाले स्‍मार्टफोन की ड‍िमांड तेजी से बढ़ी है. इस सेग्‍मेंट ब्रांड्स के बीच जबरदस्‍त कॉम्‍पेट‍िशन देखने को म‍िल रहा है. खासतौर से प‍िछले एक साल में ये कॉम्‍पेटशन तेज हुआ है. आईफोन और सैमसंग की S सीरीज की बात छोड़ दें तो हर ब्रांड इस सेग्‍मेंट में अपने हैंडसेट उतार रहा है. अगर आप OnePlus हैंडसेट के फैन हैं और OnePlus का ही स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, वो ₹30,000 से कम दाम में तो आप ब‍िल्‍कुल सही जगह हैं.

क्‍योंक‍ि हम आपके लिए OnePlus के 5 ऐसे दमदार हैंडसेट की ल‍िस्‍ट लेकर आए हैं, ज‍िसका हर एक फोन लाजवाब है. फोन के च‍िपसेट से लेकर कैमरा तक जबरदस्‍त है. OnePlus के हैंडसेट्स की खासबात ये होती है क‍ि इन्‍हें मल्‍टीटास्‍क के ल‍िहाज से बनाया जाता है और आप अगर गेम‍िंग के शौकीन हैं तो OnePlus के इन हैंडसेट्स पर ब‍िना क‍िसी लेटेंसी के आप गेम का आनंद उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 5G Smartphones Under 10000: कम बजट में जबरदस्‍त परफॉर्मेंस वाले 5G फोन, फोन से लेकर बैटरी तक जोरदार

OnePlus Nord CE 4 Lite​
वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट को कम बजट वाला बेहतरीन फो कह सकते हैं. इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. ये फोन वनप्लस के इन-हाउस स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट पर चलता है. अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो ये उसे आसानी से हैंडल कर सकता है. इसमें 80W चार्जिंग के साथ एक पावरफुल 5110 mAh की बैटरी है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 17,800 रुपये है.

OnePlus Nord 4
​OnePlus Nord 4 में 6.74 इंच का AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है, जो 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें आपको OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा म‍िल रहा है और साथ ही एक 8MP का अल्‍ट्रा वाइड लेंस भी है. फ्रंट में वीड‍ियो कॉल और सेल्‍फी के ल‍िए 16MP का सेल्‍फी कैमरा द‍िया गया है. फोन में 5500mAh की बैटरी है और इसके साथ 100W फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट म‍िल रहा है. Nord 4 को आप अमेजन से 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ​

यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro की कीमत धड़ाम, डील देखकर बौरा गए लोग; पूछने लगे- कहां म‍िल रहा इतना सस्ता

​​OnePlus Nord CE 3 Lite​​
फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 14,515 रुपये है. इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ 5000 mAh की दमदार बैटरी है. इसमें 108MP का मेन कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 16MP का सिंगल सेल्फी कैमरा है. ये फोन 15000 से भी कम दाम में म‍िलने वाले फोन में बेस्‍ट ऑप्‍शन है.

​OnePlus Nord CE 4 ​
इस फोन की कीमत Amazon पर 19,999 रुपये है. Oneplus Nord ce 4 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट लगा है. फोन में में 50MP का रियर कैमरा है और साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस द‍िया गया है. फोन के फ्रंट में 16MP का सिंगल सेल्फी कैमरा और 5500 mAh की बैटरी है.

OnePlus Nord CE 3​
Oneplus Nord CE 3 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 782G चिपसेट दिया गया है. Amazon पर Oneplus Nord CE 3 की कीमत 16,999 रुपये है. डिवाइस में 50MP का ट्रिपल मेन कैमरा लगा है और इसके साथ एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. फ्रंट में 16MP का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

hometech

₹30,000 से कम दाम में म‍िल रहे हैं OnePlus के ये दमदार हैंडसेट, देखें List


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News