Tach – Is someone else number connected to your Aadhaar You may have to face legal action | कहीं आपके आधार से क‍िसी और का नंबर तो नहीं कनेक्‍ट! झेलनी पड़ेगी कानूनी कार्रवाई | Hindi News, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. साल 2025 में ड‍िपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्‍यून‍िकेशन (DoT) ने फ्रॉड के मामले कम करने और यूजर्स की सुरक्षा के ल‍िए नया स‍िम कार्ड खरीदने के न‍ियमों को सख्‍त कर द‍िए हैं. नये न‍ियमों के अनुसार नया स‍िम जारी करने के ल‍िए आधार कार्ड अन‍िवार्य है. इसके साथ ही यूजर्स ये चेक कर सकते हैं उनके आधार से क‍ितने नंबर ल‍िंक हैं. धोखाधड़ी और फर्जी कॉल के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए दूरसंचार विभाग ने सिम कार्ड खरीद नियमों को कड़ा कर द‍िया है और फर्जी नंबरों को इनएक्‍ट‍िव करने की पहल शुरू की है.

लेक‍िन फ‍िर भी अगर आपके आधार कार्ड पर क‍िसी और ने नंबर जारी करवा रखा और आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो ये बहुत ही खतरनाक बात है. क्‍योंक‍ि इससे न केवल आप अपने प्राइवेसी से समझौता कर रहे हैं, बल्‍क‍ि आप कानूनी कार्रवाई का श‍िकार हो सकते हैं. हो सकता है ज‍िसने आपके आधार कार्ड से ल‍िंक स‍िम कार्ड जारी करवाया है तो उससे की गई गत‍िव‍िध‍ियों के ल‍िए आपको ज‍िम्‍मेदार समझा जा सकता है. इसल‍िए ये जानना जरूरी है क‍ि आपके आधार से क‍ितने स‍िम कार्ड जारी कराए गए हैं और आपको इसकी जानकारी होनी चाह‍िए. आइये जानते हैं क‍ि आप ये कैसे पता लगा सकते हैं. ऐसा होने पर क्‍या करना चाह‍िए, यह भी जान‍िये:

यह भी पढ़ें: 16 महीने पहले संसद में पास हुआ था आपकी निजता से जुड़ा कानून, होम मिनिस्ट्री ने अब किया OK

ये चेक करना क्‍यों जरूरी है :  
इस ड‍िज‍िटल समय में साइब फ्रॉड बहुत ज्‍यादा बढ़ गए हैं. इसल‍िए आधार को ट्रैक करना बहुत जरूरी है. आप में बहुत से लोग अनजाने में ही अपने आधार ड‍िटेल को दूसरों के साथ शेयर करते हैं, ज‍िनका इस्‍तेमाल गलत लोग कर सकते हैं.  आपके आधार कार्ड पर क‍ितने स‍िम इश्‍यू क‍िए गए हैं, ये जानना इसल‍िए जरूरी है क्‍योंक‍ि अगर कोई नंबर आपके आधार के नाम पर रज‍िस्‍टर है और उस नंबर से क्र‍िम‍िनल एक्‍ट‍िव‍िटी हो रही है तो आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. यहां तक क‍ि आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: धूम धड़ाके के साथ हुए थे लॉन्‍च, न‍िकले फ‍िसड्डी; 2024 में लोगों को ब‍िल्‍कुल पसंद नहीं आए ये हैंडसेट

क्‍या करें:  
– आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाएं.
– नागरिक-केंद्रित सेवाओं पर जाएं और वहां नागरिक-केंद्रित सेवाएं ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
– अब TAFCOP ऑप्‍शन को चुने और आगे प्रोसीड करें.
– अपना मोबाइल नंबर, कैप्‍चा और OTP दर्ज करें.
– वेर‍िफ‍िकेशन के बाद आपके सामने उन नंबर्स की ल‍िस्‍ट आ जाएगी, जो आपके आधार से ल‍िंक हैं.
– अगर आपको ऐसा नंबर द‍िखता है, ज‍िसे आपने जारी नहीं करवाया है तो उसे सेलेक्‍ट करें और Not My – Number पर क्‍ल‍िक करें और ब्‍लॉक कर दें.

संचार साथी पोर्टल का इस्‍तेमाल कर आप अपनी पहचान चोरी होने से बचा सकते हैं. बेवजह की कानूनी परेशान‍ियों से बच सकते हैं और इस तरह ज्‍यादा सुरक्ष‍ित इकोस‍िस्‍टम तैयार होगा. सतर्क रहें और ये चेक करें क‍ि अपने SIM की एक्‍ट‍िव‍िटी को हमेशा चेक करते रहें और क‍िसी तरह की अनियमितताएं नजर आते ही र‍िपोर्ट करें. इस तरह आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News