Tach – चोरी हो गया फोन, कैसे सुरक्षित करेंगे अपना मोबाइल वॉलेट, आसान जुगाड़ से बची रहेगी मेहनत की कमाई

Last Updated:
Mobile Wallet Safety : आपका मोबाइल ही अब बैंक और एटीएम बन गया है, लेकिन इसने जितना आसान लेनदेन को बना दिया है, उतना ही खतरा आपके पैसों के लिए पैदा कर दिया है. अगर आपका मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए तो इसे सुरक्ष…और पढ़ें
फोन चोरी होने पर मोबाइल वॉलेट भी खतरे में आ सकता है.
हाइलाइट्स
- सिम को तुरंत ब्लॉक कराएं.
- मोबाइल बैंकिंग सेवाएं बंद कराएं.
- सभी भुगतान ऐप्स को ब्लॉक कराएं.
नई दिल्ली. डिजिटल इकनॉमी की ओर बढ़ रहे भारत में आज ज्यादातर लोग लेनदेन के लिए सिर्फ डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं. उनका मोबाइल ही एक तरह से चलता-फिरता एटीएम बन गया है. लेकिन, अगर किसी हादसे में या चूक की वजह से मोबाइल खो जाए अथवा चोरी हो जाए तो अपने इस वॉलेट को कैसे सुरक्षित करेंगे. अगर किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में आपका फोन लग जाए जो तकनीक का कोई जानकार हो तो निश्चित मान लें कि आपकी गाढ़ी कमाई खतरे में पड़ जाएगी.
जितनी तेजी से डिजिटल लेनदेन बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से साइबर अपराध भी बढ़ रहे. ऐसे में अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो यकीन मानिए सबसे ज्यादा चिंता आपको वॉलेट को लेकर ही होनी चाहिए. लेकिन, यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित बना सकते हैं. यह आसान सा जुगाड़ फोन चोरी करने वाले को आपके वॉलेट की पहुंच से दूर कर देगा.
ब्लॉक करा दें अपना सिम
फोन चोरी होने या खो जाने के बाद सबसे पहला काम आप अपने मोबाइल सिम को ब्लॉक करने का करें. सिम ब्लॉक करते ही आपके फोन में इंस्टॉल हर उस ऐप तक पहुंच रुक जाएगी जिसका एक्सेस ओटीपी के जरिये किया जा सकता है. इसका मतलब है कि फोन चोरी करने वाला आपके वॉलेट या फिर बैंक डिटेल के जरिये ओटीपी का इस्तेमाल करके पैसे नहीं निकाल सकेगा. बाद में आप अपना पुराना नंबर वापस नई सिम के साथ शुरू कर सकते हैं.
बंद करा दें मोबाइल बैंकिंग
मोबाइल चोरी होने के बाद दूसरा सबसे जरूरी काम है, अपनी मोबाइल बैंकिंग को ब्लॉक कराना. मोबाइल बैंकिंग को बंद कराने से आपके फोन में इंस्टॉल किसी भी तरह के ऐप जैसे फोनपे, पेटीएम या गूगलपे के जरिये लेनदेन भी रुक जाएगा. इतना ही नहीं, मोबाइल बैंकिंग के जरिये आपके खातों तक पहुंच भी इसी के साथ ब्लॉक हो जाएगी और आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.
मोबाइल ऐप भी ब्लॉक कराएं
आपका फोन चोरी होने के साथ ही आपको अपने सभी भुगतान ऐप ब्लॉक करा देने चाहिए. फोनपे, गूगलपे और पेटीएम जैसे वॉलेट के हेल्पडेस्क को संपर्क करके अपने सभी ऐप को तत्काल बंद करा देना चाहिए. इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि फोन चोरी करने वाला व्यक्ति आपके यूपीआई ऐप तक पहुंच नहीं बना सकेगा और आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा आपको मोबाइल चोरी होने की शिकायत भी पुलिस थाने में करनी चाहिए, ताकि इसके गलत इस्तेमाल को रोका जा सके.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
Source link