Tach – Jio लेकर आया ₹601 का अनलिम‍िटेड 5G ग‍िफ्ट वाउचर, दोस्तों को कर सकेंगे रिचार्ज प्लान गिफ्ट

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. Reliance Jio का अनलिमिटेड 5G प्लान कुछ ऐसा है जो हर किसी को पसंद आता है, क्योंकि यह आपको डेटा खत्म होने की चिंता किए बिना हाई स्पीड पर स्ट्रीम करने की आजादी देता है. लेक‍िन इसके ल‍िए आपको हर द‍िन कम से कम 2GB डेटा प्लान वाला रिचार्ज करना होगा. ज‍ियो, अपने यूजर्स की इस समस्‍या को समझ गया है और यही वजह है क‍ि उसने 5G को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एक अनलिमिटेड Jio 5G वाउचर प्लान लॉन्च किया है, जो 12 महीने तक अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आ रहा है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप इस वाउचर को अपने दोस्तों और परिवार को भी ग‍िफ्ट में दे सकते हैं.

क्‍या प्‍लान, समझें यहां
र‍िलायंस ज‍ियो के इस ग‍िफ्ट वाउचर प्‍लान की कीमत 601 रुपये है. खरीदार इसे MyJio एप्लिकेशन के जर‍िए खरीद सकते हैं. अनलिमिटेड 5G वाउचर को एक्टिवेट करने के लिए, यूजर्स को ऐसा प्‍लान लेना होगा, ज‍िसमें उन्‍हें हर द‍िन 1.5 जीबी से लेकर 4 जीबी डेटा तक म‍िलता हो. आप मंथली या तीन महीने वाला प्‍लान भी ले सकते हैं. वाउचर उन सभी यूजर्स के लिए वैल‍िड नहीं होगा जो हर द‍िन 1 जीबी डेटा प्लान चुनते हैं या जिन्होंने जियो के 1,899 रुपये के प्लान को चुना है.

यह भी पढें : कौन है ये महिला, जो 50 करोड़ के घर में रहती है, 20 लाख के हैं जूते, टीवी जगत से है खास नाता

जियो यूजर्स इसे खुद के लिए या अपने दोस्‍तों या पर‍िवार के ल‍िए खरीद सकते हैं और MyJio एप्लिकेरिए इसे अपने दोस्‍तों को ग‍िफ्ट कर सकते हैं. एक बात जो यूजर्स को जरूर पता होनी चाहिए वह ये है कि वाउचर ग‍िफ्ट में देने से पहले, ये कंफर्म कर लें कि प्राप्तकर्ता किसी योग्य प्लान पर है.

क्‍या-क्‍या म‍िलेगा 601 रुपये के इस प्‍लान में?
ये एक तरह का अपग्रेड वाउचर है, जसमें 12 5जी अपग्रेड वाउचर मिल रहा है. My Jio app पर जाकर इसको र‍िडीम कर सकते हैं. इस वाउचर को एक्‍ट‍िवेट करने के ल‍िए यूजर्स के पास 199, 239, 299, 319, 329, 579, 666, 769 और 899 में से कोई भी र‍िचार्ज प्‍लान होना चाह‍िए. अगर आपके पास 1 GB डेली डेटा वाला प्‍लान है तो आपको इसका लाभ नहीं म‍िल पाएगा. यहां तक क‍ि अगर आप 1,899 रुपये के वार्ष‍िक प्‍लान पर है तो भी आपको इसका फायदा नहीं म‍िल पाएगा.

यह भी पढें : मिलिए उस भारतीय से, जिसने लंदन में खरीदी है 1400 करोड़ की हवेली, अडानी या मित्तल नहीं, ये है उनका नाम…

एक बार आप इस वाउचर को एक्‍ट‍िवेट कर देते हैं तो आपको रोजाना 3 GB, 4G डेटा ल‍िम‍िट और ट्रूली अनल‍िम‍िटेड 5G म‍िलेगा. वाउचर की वैल‍िड‍िटी उतनी ही होगी, ज‍ितना क‍ि आपके रिचार्ज प्‍लान में है. यानी आपने अगर 30 द‍िनों का र‍िचार्ज प्‍लान ल‍िया है तो वाउचर उतने द‍िनों के ल‍िए वैल‍िड होगा.

आप अगर Jio यूजर हैं तो इस वाउचर को खुद My Jio app से खरीद सकते हैं. 601 रुपये के इस वाउचर प्‍लान के साथ, Jio कम अवध‍ि वाला 5G वाउचर भी लाया है, जो 51, 101, और 151 रुपये के हैं. ये प्‍लान भी अनल‍िम‍िटेड 5G डेटा देते हैं वो भी 1, 2 और तीन महीने के ल‍िए.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News