Tach – Jio 200 रुपये से कम में दे रहा है अनलिमिटेड 5G डेटा; 2GB डेली डेटा वाला ये सबसे किफायती प्लान मचा रहा धमाल – Jio Unlimited 5G Data plan Under 200 jio Most Affordable Plan with 2GB Daily Data

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Jio Plan : अगर आप बहुत ज्‍यादा डेटा यूज करते हैं तो आपके ल‍िए ये प्‍लान ब‍िल्‍कुल परफेक्‍ट हैं और सबसे खास बात ये है क‍ि ये बहुत ही क‍िफायती प्‍लान है. आइये इस प्‍लान के बेनेफ‍िट्स के बारे में जान लेते हैं.

jio अपने हेवी इंटरनेट यूजर्स को ये क‍िफायती प्‍लान दे रही है.

हाइलाइट्स

  • Jio का ₹198 प्लान: हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग.
  • इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं.
  • JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का एक्सेस भी शामिल.

नई द‍िल्‍ली. रिलायंस जियो ने किफायती डेटा और कॉलिंग चाहने वाले यूजर्स के लिए एक बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान पेश किया है. अगर आप हर द‍िन 2GB डेटा देने वाले किफायती प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एकदम सही ऑप्‍शन हो सकता है. Jio के इस ऑफर में आपको 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड 5G डेटा और हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. यह किसी भी यूजर के लिए सबसे किफायती प्लान है.

अगर आप Jio के मौजूदा यूजर हैं, तो ये ऑफर आपको जरूर पसंद आएगा. क्योंकि यह सबसे किफायती प्लान है जो पहले से कहीं ज्‍यादा किफायती हो गया है. ये प्‍लान न‍िश्‍च‍ित तौर पर उन यूजर्स को ध्‍यान में रखकर तैयार क‍िया गया है, जो इंटरनेट का हेवी इस्‍तेमाल करते हैं. ये प्‍लान 198 रुपये का है, ज‍िसमें आपको हर द‍िन 2 जीबी डेटा म‍िलेगा. आइये जान लेते हैं क‍ि इस प्लान में और कौन से बेनेफ‍िट्स म‍िल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : BSNL Recharge Plan: एक बार र‍िचार्ज कराएं और 2026 तक की छुट्टी, BSNL का ये क‍िफायती प्‍लान मचा रहा कोहराम

Jio का ₹198 प्रीपेड प्लान:
यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्‍ट है जिन्हें कम समय में बहुत ज्‍यादा डेटा इस्तेमाल करने की जरूरत होती है. ₹198 प्लान में ये बेनेफ‍िट्स दी गई हैं:

अनलिमिटेड कॉलिंग: सभी नेटवर्क पर बिना किसी रुकावट के वॉयस कॉल का मजा ले सकते हैं.
डेली डेटा लिमिट: हर दिन 2GB डेटा पाएं, जो ब्राउज‍िंग, स्ट्रीमिंग और बहुत कुछ के लिए बेहतरीन है.
डेली SMS: इसमें बिना किसी परेशानी के कम्‍युन‍िकेशन के लिए हर दिन 100 SMS शामिल हैं.
एक्‍स्‍ट्रा बेनेफ‍िट्स : इंटरटेंमेंट और स्टोरेज के लिए JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे जियो ऐप तक पहुंच.
अनलिमिटेड 5G बेनेफि‍ट्स : इस प्लान में ट्रू अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है, जिसे जियो सिर्फ 2GB डेली या उससे ज्‍यादा डेटा वाले प्लान पर ही देता है.

वैल‍िड‍िटी और कॉस्‍ट कंपनसेशन
₹198 का र‍िचार्ज प्‍लान
वैल‍िड‍िटी : 14 दिन
टोटल डेटा: 28GB

₹349 का र‍िचार्ज प्लान
वैल‍िड‍िटी : 28 दिन
कुल डेटा: 56GB
₹198 प्लान की तरह ही बेनेफ‍िट्स देता है, लेकिन लॉन्‍ग टर्म यूजर्स के लिए अधिक कॉस्‍ट-इफेक्‍ट‍िव है.

hometech

हेवी इंटरनेट यूजर्स के ल‍िए Jio दे रहा 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड 5G डेटा


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News