Tach – Jio prepaid recharge plan get 2GB of daily data for 90 days | Jio ने यूजर्स को दी स्‍पेशल ट्रीट, इस सस्‍ते र‍िचार्ज में अब 90 द‍िनों तक रोज म‍िलेगा 2GB डेटा | Hindi news, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. रिलायंस जियो देश की सबसे बडी टेलीकॉम कंपनी है इसके पास 490 मिलियन का यूजर बेस है. इसमें हर यूजर की जरूरत अलग होती है, ऐसे में ज‍ियो अपने यूजर्स के ह‍िसाब से कई तरह के प्लान पेश करता है. अगर आप Jio यूजर हैं और मोबाइल रिचार्ज कराने वाले हैं तो आपको इस प्लान के बारे में जरूर जानना चाह‍िए. हमारे पास आपके लिए किफायती जियो प्लान है, जो लंबी वैल‍िड‍िटी के साथ हर द‍िन 2GB डेटा भी दे रहा है.

यूजर्स बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से दूर रहना चाहते हैं. इसल‍िए ज्‍यादातर यूजर्स ऐसा र‍िचार्ज कराना चाहते हैं, ज‍िसमें ज्‍यादा वैल‍िड‍िटी और डेटा देने के साथ क‍िफायती भी हो.  अगर आप भी लंबे समय तक चलने वाले र‍िचार्ज चाहते हैं तो आप 90 दिनों तक चलने वाले रिचार्ज के बारे में सोच सकते हैं. इस प्लान में 90 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी के साथ हर द‍िन 2GB डेटा म‍िल रहा है और इसके अलावा कई और वैल्‍यू ऐडेड सर्व‍िस भी म‍िल रही है. यहां चेक करें:

यह भी पढ़ें : BSNL के इस सस्ते प्लान ने मचा द‍िया तहलका, एक र‍िचार्ज में चलेगा 14 महीने

Jio का 899 रुपये वाला र‍िचार्ज प्‍लान 
ऐसे Jio यूजर्स जो लंबी वैल‍िड‍िटी के साथ ज्‍यादा डेटा भी चाहते हैं, उनके ल‍िए 899 रुपये का प्रीपेड प्लान ब‍िल्‍कुल परफेक्‍ट है. इसमें आपको 5G प्लान म‍िल रहा है. स्थानीय और STD नेटवर्क पर अनल‍िम‍िटेड कॉलिंग के साथ 90 दिनों की वैधता म‍िल रही है. इस प्लान के साथ, आप बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन से तीन महीने के ल‍िए राहत पा जाएंगे.

डेटा ऑफर
इस खास जियो प्लान में जियो ट्रू 5G सेवा म‍िल रही है. यानी अगर आप बहुत ज्‍यादा डेटा यूज करते हैं तो आपको इस र‍िचार्ज से न‍िराशा नहीं होगी. इसमें 90 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा मिलेगा, जो कुल 180GB होगा. इसके अलावा , इस प्लान में अतिरिक्त 20GB डेटा भी म‍िलेगा. यानी टोटल 200GB इंटरनेट डेटा आपको म‍िलेगा. इसके अलावा, 899 रुपये के इस रिचार्ज प्लान के साथ कई और भी लाभ म‍िल रहे हैं. जैसे क‍ि OTT स्ट्रीमिंग में आपको Jio Cinema का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.  हालांक‍ि इसमें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है.  इसके अलावा, आपको Jio TV और Jio Cloud का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी मिलेगा.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News