Tach – Jio unlimited 5G data plans know Price validity benefits in hindi | Jio का अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान, चेक करें कीमत, वैलिडिटी और बेनेफिट्स | HIndi news, Tech news
नई दिल्ली. अगर आप जियो यूजर हैं तो आपको Jio के 5G प्लान के बारे में जरूर पता होना चाहिए. जियो कई अनलिमिटेड प्लान पेश कर रहा है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें कोई एक चुन सकते हैं. मैं यहां आपको Jio के अनलिमिटेड प्लान्स के बारे में बता रही हूं, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं. इनमें से आप अपने सही प्लान चुने और रिचार्ज कर डेटा का लाभ उठाएं.
Jio के अनलिमिटेड 5G प्लान में एक 349 रुपये का प्लान आता है. इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इस दौरान हर दिन 2GB डेटा भी मिलता है. इस प्लान में आपको हर दिन 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉल भी मिलती है. इस प्लान के साथ आपको JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे कई लाभ भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 से इन एंड्रॉइड फोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, लिस्ट देखें
899 रुपये का प्लान
यह प्लान 90 दिनों के लिए वैलिड है और इसमें 2GB डेली डेटा के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है. आपको इस प्लान में हर दिन 100 SMS और JioCinema, JioTV और JioCloud के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलती है.
999 रुपये का प्लान
यह प्लान 98 दिनों के लिए वैलिड है और इसमें हर दिन आपको 2GB डेटा मिलता है. इसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलेगा. इसमें भी हर दिन 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा, आप इस प्लान में JioCinema, JioTV और JioCloud को फ्री में यूज कर सकते हैं.
यह भी पढें : आनंद महिंद्रा के बाद कौन संभालेगा उनका अरबों डॉलर का बिजनेस? महिंद्रा ने दिया ये जवाब
2,025 रुपये का प्लान
इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा हर दिन 2.5 जीबी डेटा भी मिलता है. इसमें 200 दिनों तक हर दिन अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस भी मिलते हैं. आपको JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे कई और लाभ भी मिलते हैं.
3,599 रुपये वाला प्लान
जियो के अनलिमिटेड प्लान की लिस्ट में ये सबसे महंगा प्लान है. इसमें 2.5GB डेटा मिलता है और यह 365 दिनों के लिए वैलिड है. आपको हर दिन अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी मिलते हैं. इसके अलावा, आपको JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं.
जियो कुछ और भी अनलिमिटेड 5G प्लान देता है :
- 749 रुपये: 72 दिनों के लिए 2GB/दिन + 20GB
- 859 रुपये: 84 दिनों के लिए 2GB/दिन
- 719 रुपये: 70 दिनों के लिए 2GB/दिन
- 629 रुपये: 56 दिनों के लिए 2GB/दिन
- 399 रुपये: 28 दिनों के लिए 2.5GB/दिन
- 449 रुपये: 28 दिनों के लिए 3GB/दिन
- 1,028 रुपये: 84 दिनों के लिए 2GB/दिन
- 1,199 रुपये: 84 दिनों के लिए 3GB/दिन
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 13:51 IST
Source link