Tach – जियो ने क‍िया कमाल, एयरटेल को धो डाला; साल 2025 में 5 गुना अधिक जोड़े यूजर्स

Last Updated:

पोस्टपेड और होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में एयरटेल की लगातार अच्‍छी बढ़त के बावजूद, रिलायंस जियो परफॉर्मेंस स्‍टैंडर्ड में आगे न‍िकल गया है. फाइनेंश‍ियल 2025 के ल‍िए ज‍ियो ने 5 गुना ज्‍यादा यूजर्स को जोड़ा है.

हाइलाइट्स

  • जियो ने 2025 में 5 गुना अधिक यूजर्स जोड़े हैं.
  • जियो का कुल कस्‍टमर बेस 488.2 मि‍लि‍यन है.
  • एयरटेल का पर कैप‍िटा कंजम्‍पशन 25.1 GB/माह है.

नई दिल्ली. भारत में दो टेलीकॉम कंपन‍ियों के पास सबसे ज्‍यादा यूजर्स हैं और वो एयरटेल और ज‍ियो हैं. सुनील भारती मित्तल की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने Q4 FY25 में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 0.1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 36,735 करोड़ रुपये का राजस्व हास‍िल क‍िया है. वहीं, इससे पहले रिलायंस जियो ने अपने राजस्व में 2.3 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर्ज की थी, जो एयरटेल से बेहतर परफॉर्मेंस को द‍िखाता है.

हालांक‍ि देखा जाए तो पोस्‍टपेड और होम ब्रॉडबैंड सेग्‍मेंट में Airtel ने अपनी ग्रोथ धीमी ही सही पर बनाए रखी है. इसके बावजूद इसकी प्रत‍िस्‍पर्धी कंपनी Reliance Jio कई परफॉर्मेंस मेट्र‍िक पर एयरटेल से काफी आगे है.

ज‍ियो ने दी एयरटेल को पटखनी

Jio ने फाइनेंश‍ियल 2025 में 5 गुना ज्‍यादा यूजर्स को जोड़े हैं. इसके बाद कंपनी के यूजर्स की संख्‍या 20.6 म‍िल‍ियन पहुंच गई है. जबक‍ि Airtel अभी 4.3 म‍िल‍ियन यूजर्स (Q4 FY24)के साथ बना हुआ है. Jio का कुल कस्‍टमर बेस 488.2 मि‍लि‍यन है, जबक‍ि Airtel का 424 म‍िल‍ियन.

अगर कस्‍टमर एंगेजमेंट की बात करें तो Jio दोबारा बाजी मार लेता है. इसका पर कैप‍िटा कंजम्‍पशन, साल दर साल 17.4% बढकर 33.5 GB/माह पहुंच गया है. वहीं Airtel की बात करें तो साल दर साल इसका ग्रोथ 11.1% का है, ज‍िसके बाद ये 25.1 GB/माह के आंकड़े को छू पाया है. यहां तक क‍ि वॉइस यूजेस में भी ज‍ियो ने Airtelको पटखनी दे दी है. एयरटेल ने स‍िर्फ 0.4% (YoY) की ग्रोथ हास‍िल की है. जबक‍ि Jio ने 3% की ग्रोथ देखी है. कस्‍टर एंगेजमेंट आर हेवी डेटा यूजेज में भी Jio आगे चल रहा है.

फ‍िक्‍स्‍ड लाइन सेगमेंट में भी Jio आगे चल रहा है. FY25 में Jio ने 6.4 मि‍ल‍ियन नए घर जोड़े हैं. वहीं Airtel स‍िर्फ 2.4 म‍िलि‍यन तक स‍िम‍ित रह गया. तेजी से ग्रो कर रहे फ‍िक्‍स्‍ड वायरलस एक्‍सेस (FWA) कैटगरी में Jio ने 5 म‍िलियन कस्‍टमर और Airtel ने 1.1 म‍िल‍ियन कस्‍टमर जोड़े हैं. Airtel के मुकाबले Jio ने फ‍िक्‍स्‍ड लाइन सेगमेंट में 2x-5x की बढत हास‍िल की है.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
hometech

जियो ने क‍िया कमाल, एयरटेल को धो डाला; साल 2025 में 5 गुना अधिक जोड़े यूजर्स


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News