Tach – ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बार्सिलोना में पहने रे-बैन मेटा एआई ग्लासेस.

Last Updated:

Ray Ban Meta AI Glasses : केंद्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया इस समय वर्ल्‍ड मोबाइल कांग्रेस में हिस्‍सा लेने स्‍पेन गए हुए हैं. वहां केंद्रीय मंत्री को रे-बैन का मेटा एआई ग्‍लास पहने देखा गया, जो काफ…और पढ़ें

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने रे-बैन मेटा एआई ग्‍लास की खूबियां देखीं.

नई दिल्‍ली. हॉलीवुड के मार्वल मूवीज के सुपर हीरो ‘आयरन मैन’ उर्फ टोनी स्‍टार्क को तो आप जानते ही होंगे. मूवी में टोनी एक चश्‍मा पहनते हैं, जो उनके हर आदेश का पालन करता है. टोनी का यह चश्‍मा उनके एक आदेश पर किसी भी चीज की पूरी जानकारी देता है, वीडियो बनाता है, फोटो खींचता है और किसी को कॉल करना या कॉल रिसीव करना तो खैर मामूली बात है. कुछ ऐसा ही चश्‍मा पहने नजर आए हैं पीएम मोदी के मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया.

केंद्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया आजकल स्‍पेन की राजधानी बार्सिलोना में हैं, जहां वे मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस (Mobile World Congress) में हिस्‍सा लेंगे. आयोजन के दौरान सिंधिया ने रे-बैन मेटा एआई ग्‍लासेस (Ray Ban Meta AI Glasses) पहने नजर आए. एक नजर में देखने पर यह चश्‍मा काफी स्‍टाइलिश और डैशिंग नजर आता है, जो किसी की भी पर्सनालिटी को उभारने का काम करता है, लेकिन इस चश्‍मे की खूबियां जानकर आप इसे ‘जिन्‍न’ का दर्जा भी दे सकते हैं, जो पहनने वाली के आदेश का चुटकियों में पालन कर देता है.

क्‍या-क्‍या कर सकते हैं आप
यह चश्‍मा अपने आप में एक अजूबा है. इसे पहनकर आप बिना मोबाइल को हाथ लगाए कॉल रिसीव कर सकते हैं या फिर किसी को भी सिर्फ आदेश देकर कॉल लगा सकते हैं. आपको किसी जगह या घटना का वीडियो बनाना है अथवा फोटो खींचनी है तो सिर्फ एक आदेश देना होगा, बिना अपने हाथ का इस्‍तेमाल किए, बिल्‍कुल टोनी स्‍टॉर्क की तरह. इतना ही नहीं आपने जो वीडियो या फोटो खींची है, उसे जहां चाहे, जिस भी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर तत्‍काल शेयर भी कर सकते हैं.

मूवी देखो या गाने सुनो, एक आदेश पर
आपको किसी भी कमांड को देने के लिए सिर्फ Hey Meta बोलना होगा और यह ग्‍लास किसी जिन्‍न की तरह काम करना शुरू कर देगा. इसकी खासियत सिर्फ फोन करने, वीडियो-ऑडियो रिकॉर्ड करने और फोटो खींचने तक ही सीमित नहीं है. आप इस ग्‍लास को पहनकर यूट्यूब, नेटफ्लिक्‍स, अमेजन प्राइम या किसी भी ओटीटी से मूवी देख सकते हैं. क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं या फिर अपने फेवरेट प्‍लेलिस्‍ट से गाने सुन सकते हैं. इतना ही नहीं किसी को टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजना है तो भी आपको मोबाइल यूज करने की जरूरत नहीं होगी. इसी ग्‍लास को कमांड देकर आप वॉयस या टेक्‍स्‍ट मैसेज भेज सकते हैं.

पढ़ सकेंगे दुनिया की हर भाषा
यह ग्‍लास हाई क्‍वालिटी फोटो खींचने के साथ 3 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जिसके लिए 12 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है. 5 माइक सिस्‍टम भी हैं. इसका लेंस क्रिस्‍टल क्‍लीयर होने के साथ ही धूप में पूरी तरह काला या हल्‍का टैन होने की क्‍वालिटी भी रखता है. इस ग्‍लास किसी भी भाषा को रियल टाइम में ट्रांसलेट कर सकता है. इसका मतलब है कि इसे पहनने के बाद आपको विदेश घूमने के लिए भाषा जानना जरूरी नहीं होगा. आप किसी भी देश में होंगे, वहां लिखी चीजों को इंग्लिश में ट्रांसलेट करके समझ सकते हैं.

एंड्रॉयड फोन पर भी चलेगा
रे-बैन मेटा ग्‍लास को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्‍टम के लिए बनाया गया है. इसे पूरी तरह चार्ज होने में करीब 75 मिनट लगता है और एक बार चार्ज होने के बाद 4 घंटे तक लगातार इस्‍तेमाल कर सकते हैं. सिंगल चार्जिंग में यह 100 वीडियो या फिर 500 फोटो खींचने की क्षमता रखता है. महज 22 मिनट में यह ग्‍लास 50 फीसदी चार्ज हो जाता है, जबकि इसका चार्जिंग केस आपके ग्‍लास को 32 घंटे तक चार्ज करने जितना पॉवर दे सकता है. इसके केस को भी 3.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. मेटा वेबसाइट के अनुसार, यह ग्‍लास 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है, जो 45 हजार तक जा सकता है.

homebusiness

मोदी के मंत्री ने पहना ‘आयरन मैन’ वाला चश्‍मा, जिन्‍न की तरह मानता है हर आदेश


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News