Tach – बार-बार भूल जाते हैं चीजें? JioTag Go रखेगा ध्‍यान, फाइंड माय ड‍िवाइस सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्‍च | Hindi News, Tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. आपके साथ ऐसा कई बार होता होगा क‍ि कार या बाइक की चाबी कहीं रख दी और जरूरत पड़ने पर वो म‍िलती ही नहीं है. ये मोबाइल के साथ भी होता है. सोफे पर रखे तक‍िए के नीचे मोबाइल छ‍िपा बैठा रहता है और आप उसे पूरे घर में ढूंढ लेते हैं, लेक‍िन वो म‍िल नहीं पाता. ऐसा आपके साथ ही नहीं, हम सभी के साथ होता है. आपकी इस मुश्‍क‍िल का हल न‍िकालने के ल‍िए ज‍ियो ने अपना JioTag Go लॉन्‍च क‍िया है, जो गूगल के फाइंड माय ड‍िवाइस को सपोर्ट करता है. ये आपको आपकी कई चीजें ढूंढने में मदद करेगा.

JioTag Go: क्‍या है फीचर?
JioTag Go को इस तरह से बनाया गया है क‍ि ये आपके सामान, जैसे क‍ि चाबियां, पर्स, सामान और बहुत कुछ को ट्रैक कर सकता है. इसमें ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी है और यह CR2032 बैटरी पर चलता है. आप इसका इस्‍तेमाल 1 साल तक कर सकते हैं.

यह भी पढें :WhatsApp पर कनेक्ट कर लेंगे ChatGPT तो खत्म हो जाएगी आपकी आधी टेंशन, ये है तरीका

ब्लूटूथ रेंज में होने पर यूजर Find My Device ऐप के जर‍िए प्ले साउंड ऑप्‍शन को एक्‍ट‍िव कर सकते हैं, जिससे ट्रैकर बीप की आवाज न‍िकालने लगता है और आप आसानी से अपनी चीज तक पहुंच सकते हैं. अगर ट्रैकर ब्लूटूथ रेंज से बाहर है, तो ऐप Find My Device नेटवर्क का उपयोग करके मैप पर उसका लास्‍ट लोकेशन दिखाता है, साथ ही उस जगह तक पहुंचने के लिए नेविगेशन भी द‍िखाता है.

ये ड‍िवाइस बहुत ही कॉम्पैक्ट है और इसका वजन भी बेहद कम है इसल‍िए इसे साथ लेकर चलना भी आसान है. हालांकि, JioTag Go केवल Android 9 या उसके बाद के वर्जन चलाने वाले Android स्मार्टफ़ोन को ही सपोर्ट करता है. iPhone यूजर्स इसका इस्‍तेमाल नहीं कर सकते.

यह भी पढें : OnePlus 13 लॉन्च की तारीख आई सामने, चेक करें संभाव‍ित फीचर्स और बहुत कुछ

आईफोन यूजर्स के लि‍ए कंपनी ने जुलाई में JioTag Air लॉन्‍च क‍िया था, जो Apple के फाइंड माय नेटवर्क के साथ कंपैट‍िबल है और ये iOS 14 और उसके बाद के सभी वर्जन को सपोट करता है. इन दोनों ड‍िवाइस के साथ ज‍ियो, इस मार्केट पर अपनी पकड़ बढ़ा रहा है.

1,499 रुपये की कीमत पर, JioTag Go, Apple के AirTag की तुलना में काफी सस्ता है. भारत में Apple के AirTag की कीमत 3,490 रुपये है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News