Tach – Lava is selling its smartwatch earbuds at Rs 26 each on 26 jan Republic Day know How to grab the deal | 26 रुपये में ईयरबड और स्मार्टवॉच! सच है; Republic Day पर ये कंपनी दे रही भयंकर छूट | Hindi news, Tech news
Agency:News18Hindi
Last Updated:
इस गणतंत्र दिवस पर आप अपने लिए चमचमाती हुई स्माटवॉच और एक शानदार ईयरबड सिर्फ 26 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कंपनी अपने यूजर्स को 26 जनवरी के मौके पर खास तोहफा दे रही है.
नई दिल्ली. ये संभव है कि आपको इस खबर पर यकीन ही न हो. लेकिन ये सच है. Lava, भारत के गणतंत्र दिवस (26 January) के खास मौके को अपने यूजर्स के साथ, बेहद खास अंदाज में सेलीब्रेट कर रही है. कंपनी अपने यूजर्स को 26 जनवरी के दिन रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स महज 26 रुपये में दे रही है. बता दें कि इस बार भारत, 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कंपनी 2599 और 1299 रुपये वाले अपने Prowatch ZN और Probuds T24 को सिर्फ 26 रुपये में दे रही है.
इस ऑफर का फायदा आप कैसे और कब उठा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी और डिटेल यहां देखें.
यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर मिल रहे इस ऑफर ने मचा दिया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन
Lava Republic Day Sale : कब और कहां मिलेगा ऑफर
Prowatch ZN और Probuds T24 की पहली 100 यूनिट्स 26 रुपये की कीमत पर एक्सक्लूसिव तौर पर लावा के ई-स्टोर पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगी. इसके बाद, प्रोवॉच और प्रोबड्स के सभी वेरिएंट, भारत के गणतंत्र के 76 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में MRP पर 76% की विशेष छूट पर मिलेंगे. लावा रिपब्लिक डे सेल 26 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और यह एक्सक्लूसिव तौर पर लावा के आधिकारिक ई-स्टोर पर उपलब्ध होगी. सीमित उपलब्धता के साथ, यह ऑफर स्टॉक रहने तक मिलेगा.
यह भी पढ़ें :जितना सोचते हैं, उतना सेफ भी नहीं WhatsApp का View Once फीचर, दोबारा देख सकते हैं गायब हुई Photo
इच्छुक लोग लावा ई-स्टोर पर प्रोवॉच जेडएन स्मार्टवॉच और प्रोबड्स टी24 ईयरफोन खरीद सकते हैं और स्मार्टवॉच और ईयरबड्स के लिए क्रमशः कूपन कोड ‘Prowatch’ और ‘Probuds’ का उपयोग करके इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
दोनों के स्पेसिफिकेशन
लावा का कहना है कि प्रोवॉच ZN स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 7 दिन की बैटरी लाइफ है. प्रोवॉच ZN, दो कलर वैरिएंट – वैलेरियन ग्रे और ड्रैगन ग्लास ब्लैक में उपलब्ध है, जो हृदय गति की निगरानी, SpO2 लेवल ट्रैकिंग और स्लीप पैटर्न एनालिसिस जैसी हेल्थ ट्रैकिंग सुविधाएं देता है. इसे IP68 रेटिंग मिली है जो इसे धूल और पानी प्रतिरोधी बनाती है. प्रोवॉच पर 2 साल की वारंटी मिलती है.
दिसंबर 2024 में लॉन्च किए गए प्रोबड्स T24 में डुअल डिवाइस पेयरिंग की सुविधा है और इसमें 10mm ड्राइवर हैं जो बेहतर बास के साथ दमदार आवाज देते हैं. क्लियर बातचीत के लिए इनमें क्वाड-माइक ENC तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ब्लूटूथ V5.4 चिपसेट और 35ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ, ये गेमिंग के लिए एकदम सही हैं. ये एक बार चार्ज करने पर 45 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं.
New Delhi,Delhi
January 25, 2025, 21:36 IST
26 रुपये में ईयरबड और स्मार्टवॉच! सच है; ये कंपनी दे रही भयंकर छूट
Source link