Tach – LinkedIn COO shares most important question will be asked in job interviews in 2025 and how to answer it | LinkedIn के COO ने बता द‍िया इंटरव्‍यू क्रैक करने का मंत्र, 2025 में नौकरी के ल‍िए पूछा जाएगा ये सवाल | Hindi News, Tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. हर सेक्‍टर और क्षेत्र में नौकरी हास‍िल करने के लिए अलग-अलग स्‍क‍िल्‍स की जरूरत होती है और ये समय के साथ बदलते भी रहते हैं. आपकी सीवी ने अगर न‍ियोक्‍ताओं को इंप्रेस कर ल‍िया हो, तो भी आपको इंटरव्‍यू के दौर से तो गुजरना ही पड़ता है. इसल‍िए हर कैंड‍िडेट यही जानना चाहता है क‍ि आख‍िर इंटरव्‍यू में क्‍या पूछा जाएगा? और उसका जवाब कैसे देना है? तो आपकी इस मुश्‍क‍िल का हल म‍िल गया है.

लिंक्डइन के चीफ ऑपरेट‍िंग ऑफ‍िसर डैन‍ियल शेपरा ने अब इस राज से पर्दा हटा द‍िया है. डैनियल शेपरो ने खुलासा किया है कि तकनीकी पेशेवरों को साल 2025 में नौकरी पाने के ल‍िए इंटरव्‍यू में एक जरूरी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए. वो सवाल ये है क‍ि “मुझे एक कहानी बताएं कि आपने ऑफ‍िस या घर पर एआई का उपयोग कैसे किया.”

यह भी पढें : OpenAI ला रहा है नया AI मॉडल, 2025 में होगा लॉन्‍च, जानें क्‍यों है खास

शेपरो ने कहा क‍ि नियोक्ता दरअसल इस सवाल के जर‍िये ये समझने की कोश‍िश कर रहे हैं क‍ि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों के साथ क‍ितने सहज हैं. ऐसा इसल‍िए है क्योंकि कंपन‍ियां अधिक एआई सेंट्र‍िक होती जा रही हैं. शेपरो ने फॉर्च्यून को बताया क‍ि हम जो पा रहे हैं वह यह है कि नियोक्ता ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जो एआई के साथ सहजता दिखाते हैं. क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें अपने दिन-प्रतिदिन में एआई को शाम‍िल करना होगा.

क्‍या है सही जवाब ?
सीओओ ने कहा कि इसका कोई एक सही जवाब नहीं है. हो सकता है पेशेवर या पर्सनल दुन‍िया से ल‍िए गए अनुभव के आधार पर आया आपका जवाब न‍ियोक्‍ता को पसंद आ जाए. कुल म‍िलाकर अगर आपने न‍ियोक्‍ता को ये समझा द‍िया क‍ि आपको AI को अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दुन‍िया में इस्‍तेमाल करना आता है तो उन्‍हें आप पसंद आ जाएंगे.

लिंक्डइन के सीओओ ने कहा क‍ि साल 2000 के बाद अब वर्कप्‍लेस बहुत बदल गया है. LinkedIn के र‍िसर्च आंकडे बताते हैं क‍ि वर्तमान नौकरियों में से 10% से अधिक पद साल 2000 में अस्तित्व में ही नहीं थे. चीफ एआई ऑफ‍िसर जैसे पद आज बन गए हैं, ज‍िसके बारे में तब चर्चा भी नहीं थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News