Tach – LinkedIn Down Users Report Issues With Website And App in hindi | जॉब सर्च प्लेटफॉर्म LinkedIn हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की शिकायत | Hindi news, tech news
![Tach – LinkedIn Down Users Report Issues With Website And App in hindi | जॉब सर्च प्लेटफॉर्म LinkedIn हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की शिकायत | Hindi news, tech news Tach – LinkedIn Down Users Report Issues With Website And App in hindi | जॉब सर्च प्लेटफॉर्म LinkedIn हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की शिकायत | Hindi news, tech news](http://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/linkedin-2025-02-f1ca055c8ca2f8ee9467f484cf33157e-16x9.jpg)
Agency:News18Hindi
Last Updated:
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, LinkedIn यूजर्स में से 82 प्रतिशत को वेबसाइट को लेकर प्राॅबलम का सामना करना पड हा है. जबकि 17 प्रतिशत को ऐप में दिक्कतें आ रही हैं.
linkedin ऐप और वेबसाइट दोनों पर लोगों को समस्या आ रही है.
हाइलाइट्स
- LinkedIn वेबसाइट और ऐप डाउन, यूजर्स परेशान
- 82% यूजर्स को वेबसाइट, 17% को ऐप में समस्या
- डाउनडिटेक्टर पर 1,100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज
नई दिल्ली. Microsoft की LinkedIn वेबसाइट और ऐप को लेकर यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुनियाभर के हजारों यूजर्स ने इसके डाउन होने की बात कही है. ट्रैकिंग वेबसाइट DownDetector के अनुसार ये प्रॉबलम रात के 11:35 pm बजे शुरू हुई. यूजर्स वेबसाइट और ऐप में लॉगइन नहीं कर पा रहे थे, जिससे यूजर्स में फ्रस्टेशन आ रहा था.
Downdetector की रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट करने वाले यूजर्स में से 82 फीसदी यूजर्स ने LinkedIn वेबसाइट को लेकर शिकायतें कीं. वहीं 17 फीसदी यूजर्स को ऐप में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं 1 फीसदी ने उनके प्रोफाइल में आ रही दिक्कतों को लेकर शिकायत की. इससे ये पता चलता है कि ज्यादातर समस्या वेबसाइट और ऐप्स को लेकर ही थी. बहुत ही कम यूजर्स को प्रोफाइल से सेंबंधित परेशानी आई.
शिकायत करने वालों की लगी झड़ी
अब तक डाउनडिटेक्टर ने अपनी वेबसाइट पर 1,100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की हैं, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले इस पेशेवर प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लिंक्डइन ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है कि आउटेज किस वजह से हुआ या इसे कब तक ठीक किया जाएगा.
डाउनडिटेक्टर पर एक यूजर ने लिखा कि आज सुबह लिंक्डइन पर लॉग इन स्क्रीन पर एक मैसेज देखा- आपने अधिकतम प्रयासों की संख्या पूरी कर ली है. कृपया बाद में पुनः प्रयास करें. और मैं लॉग इन नहीं कर पा रहा हूं. वहीं बहुत से यूजर्स ने X पर इसके डाउन होने की बात कही है. अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 09:04 IST
जॉब सर्च प्लेटफॉर्म LinkedIn हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की शिकायत
Source link