Tach – mahila samridhi yojana online apply delhi Eligibility For Rs 2500 Monthly Aid in hindi | स‍िर्फ इन मह‍िलाओं को ही म‍िलेंगे दिल्ली महिला समृद्धि योजना के 2500, जान लें योग्‍यता; कैसे करना है अप्‍लाई – Hindi news, business news

Last Updated:

भाजपा ने द‍िल्‍ली वास‍ियों से ये वादा क‍िया था क‍ि अगर वो द‍िल्‍ली में सरकार बनाती है तो वह द‍िल्‍ली की मह‍िलाओं को हर महीने 2500 रुपये की मदद राश‍ि देगी. अब द‍िल्‍ली में बीजेपी की सरकार बन चुकी है और उम्‍मीद ह…और पढ़ें

मह‍िला समृद्ध‍ि योजना क‍िन मह‍िलाओं को और कैसे म‍िलेगा.

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे.
  • योग्यता: वार्षिक आय 3 लाख से कम, उम्र 18-60 साल.
  • आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च होगा.

Mahila Samriddhi Scheme eligibility: लगता है द‍िल्‍ली वालों के अच्‍छे द‍िन आ गए हैं. द‍िल्‍ली में सरकार बनाने से पहले भाजपा ने ये वादा क‍िया था क‍ि अगर द‍िल्‍ली में उसकी सरकार बनती है तो वह हर महीने मह‍िलाओं को 2500 रुपये की सहायता राश‍ि देगी और अब ये चमत्‍कार हो गया है क‍ि द‍िल्‍ली में बीजेपी की सरकार बन गई है.  र‍िपोर्ट है क‍ि द‍िल्‍ली की नवन‍िर्वा‍चि‍त सरकार 8 मार्च से मह‍िलाओं को द‍िल्‍ली मह‍िला समृद्ध‍ि योजना (Delhi Mahila Samriddhi Scheme) का लाभ देना शुरू कर देगी.

इस वक्‍त रेखा गुप्‍ता द‍िल्‍ली की मुख्‍यमंत्री हैं और उनके नेतृव्‍य वाली सरकार, मह‍िलाओं को ये व‍ित्‍तीय सहायता राश‍ि डायरेक्‍ट उनके खाते में पहुंचाएगी. यानी मह‍िलाएं सीधे उनके बैंक खातों से सहायता राशि न‍िकाल पाएंगी. योजना की शुरुआत 8 मार्च से हो रही है और द‍िल्‍ली सरकार इसके ल‍िए दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक आयोजन कर रही है. र‍िपोर्ट्स की मानें तो इस आयोजन में भी मुख्‍यमंत्री कुछ योग्‍य मह‍िलाओं को सहायता राशि दे सकती हैं.

क‍िन मह‍िलाओं को म‍िलेगी सहायता राश‍ि?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के ल‍िए स‍िर्फ वो ही महिलाओं एल‍िज‍िबल होंगी, ज‍िनकी वार्षिक घरेलू आय 3 लाख रुपये से कम है और जो टैक्‍स नहीं चुकाती हैं. इसके अलावा उनकी उम्र 18 साल से 60 साल होनी चाह‍िए और वो क‍िसी भी सरकारी नौकरी और सरकार की क‍िसी और वित्तीय सहायता योजनाओं की लाभार्थी न हों.

मह‍िला समृद्ध‍ि योजना के ल‍िए कैसे आवेदन करें?
इसके ल‍िए बीजेपी सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करेगी, जिस पर दिल्ली की महिलाएं इस योजना के लिए खुद को रज‍िस्‍टर कर सकेंगी. सरकार इस पोर्टल के अलावा आईटी विभाग से एक अलग सॉफ्टवेयर भी विकसित करवा रही है, जो सभी जमा किए गए फॉर्मों की जांच करेगा और योग्‍य महिलाओं की पहचान करेगा.

homebusiness

स‍िर्फ इन मह‍िलाओं को ही म‍िलेंगे दिल्ली महिला समृद्धि योजना के 2500, जान लें


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News