Tach – mark zuckerberg greubel forsey luxury watch price more than 7 crore rupees what is special in this timepiece – मार्क जुकरबर्ग जो हैंडमेड घड़ी पहनी उसकी कीमत साढ़े 7 करोड़ रुपये है

Table of Contents

Mark Zuckerberg watch : सोशल मीडिया की दुनिया के सबसे बड़े नाम, मार्क जुकरबर्ग, ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए मेटा (Meta) के नए फैसले का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि अमेरिका में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब थर्ड-पार्टी फैक्ट-चेकिंग बंद की जाएगी. जुकरबर्ग ने इस कदम को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थन में बताया, खासकर डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के बाद. उन्होंने यह भी कहा कि मेटा अब अपने नेटवर्क्स पर राजनीतिक कंटेंट को बढ़ावा देगा.

लेकिन इस घोषणा के दौरान उनके हाथ में बंधी लग्ज़री घड़ी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. यह घड़ी थी ग्रूबल फोर्सी हैंड मेड 1 (Greubel Forsey Hand Made 1), जिसकी कीमत लगभग लगभग 9 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 7.5 करोड़ भारतीय रुपये है.

ग्रूबल फोर्सी इतनी महंगी क्यों है?
ग्रुबेल फोर्सी हैंडमेड 1 वॉच दुनिया की सबसे दुर्लभ और बारीकी से बनाई गई घड़ियों में से एक है. इस घड़ी की खासियत यह है कि इसे लगभग पूरी तरह हाथ से बनाया जाता है. इसके 95% हिस्से हाथ से तैयार किए जाते हैं, जिसमें सबसे जटिल हिस्सा हेरस्प्रिंग भी शामिल है. एक घड़ी बनाने में करीब 6,000 घंटे लग जाते हैं, यानी दिन-रात काम चलता रहे, तो भी 250 दिन लग जाएंगे. आमतौर पर इसे बनाने में 3 साल तक का वक्त लगता है, क्योंकि चौबीसों घंटे काम नहीं होता. कई लोग रोज काम करते हैं, फिर भी हर साल ऐसी केवल 2-3 घड़ियां ही बन पाती हैं. इसी वजह से यह बेहद खास और अनोखी हो जाती है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News