Tach – Meet the AI Robot Girlfriend ARIA with realistic human features know about its price | म‍िलि‍ए AI रोबोट गर्लफ्रेंड ‘ARIA’से, कत्‍ल करती हैं इसकी अदाएं; कीमत सुनकर लोगों ने कहा – असली गर्लफ्रेंड से कम है खर्च | HIndi news, tech news

Last Updated:

आरिया मुंह और आंखों की हरकतों की नकल कर सकती है. ये इंसानों की तरह भाव-भंग‍िमा बना सकती है. लेक‍िन इसकी कीमत जानकर आपको जरूर हैरानी होगी. आइये जानते हैं क‍ि ये AI रोबोट कैसे काम करती है और इसकी क‍ितनी कीमत है.

नई द‍िल्‍ली. अमेर‍िका की टेक कंपनी र‍ियलबोट‍िक्‍स ने एक AI रोबोट गर्लफ्रेंड बनाई है, ज‍िसका नाम आर‍िया (Aria) है. आर‍िया इंसानों की तरह  बात कर सकती है और अपने इमोशन भी आपके साथ शेयर कर सकती है. कंपनी का कहना है क‍ि ये ज‍िंंदगीभर आपका साथ देगी. इस रोबोट में ब‍िल्‍कुल असली इंसानों जैसे फीचर्स हैं. कंपनी ने इसकी कीमत $175,000 (करीब ₹1.5 करोड़) रखी है. आर‍िया, आपके फेस के एक्‍सप्रेशन को कॉपी कर सकती है और इंसानों की तरह र‍िएक्‍ट भी करती है.

आप चाहे तो इस रोबोट आर‍िया के एप‍ियरेंस को बदल भी सकते हैं. जैसे क‍ि आप चाहे तो आर‍िया के चेहरे में बदलाव कर सकते हैं, इसके हेयरस्‍टाइल और हेयर कलर को भी बदल सकते हैं.  एक X यूजर ने आर‍िया के वीड‍ियो को शेयर करते हुए ल‍िखा – आर‍िया से म‍िलें – मह‍िला रोबोट साथी (MEET ARIA – THE FEMALE COMPANION ROBOT).

यह भी पढ़ें : WhatsApp ला रहा ऐसा धमाकेदार AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर, यूजर को लग जाएगी इसकी लत

एलन मस्‍क के रोबोट ऑप्‍ट‍िमस रोबोट में हैं इंटरेस्‍टेड
रोबोट, आरिया से पूछा गया क‍ि वो क‍िसमें इंटरेस्‍टेड हैं तो उनका कहना था कि वह टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट से मिलने में दिलचस्पी रखती हैं. रियलबोटिक्स के सीईओ एंड्रयू किगुएल का कहना है कि वह ऐसे रोबोट बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो इंसानों से अलग न हों. रोबोट को लास वेगास में 2025 के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में प्रदर्शित किया गया.

कीमत पर लोगों के र‍िएक्‍शन 
आर‍िया की कीमत को लेकर लोगों के अलग-अलग र‍िएक्‍शन हैं. कुछ लोगों ने कहा क‍ि डेढ़ करोड़ में एक अच्‍छा खासा फ्लैट खरीदा जा सकता है. वहीं कुछ लोगों ने कहा क‍ि र‍ियल गर्ल फ्रेंड के मुकाबले इसका खर्च कम ही है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आरिया तीन वर्जन में उपलब्ध है: बस्ट मॉडल, जिसकी कीमत 10,000 डॉलर है, मॉड्यूलर वर्जन जिसकी कीमत 150,000 डॉलर है और रोलिंग बेस के साथ कम्‍प्‍लीट स्टैंडिंग मॉडल जिसकी कीमत 175,000 डॉलर है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News