Tach – Meet Truck Driver of jharhand Who Earn more than Rs 2 Lakh A Month From YouTube Channel – म‍िल‍िए उस ट्रक ड्राइवर से, YouTube से हर महीने करता है 2 लाख रुपये से अध‍िक की कमाई – Hindi news, tech news

Last Updated:

Success Story: मिलिए राजेश रवानी से, जो 25 साल से ट्रक चला रहे हैं और यूट्यूब पर इनके 1.86 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. राजेश हर महीने यूट्यूब से 2 लाख रुपये से ज्‍यादा कमाते हैं.

राजेश रवानी के हाथ में चोट के बावजूद वो ट्रक चलाते रहे

हाइलाइट्स

  • राजेश रवानी यूट्यूब से हर महीने 2 लाख रुपये से अधिक कमाते हैं.
  • राजेश के यूट्यूब चैनल पर 1.86 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
  • यूट्यूब की कमाई से राजेश ने नया घर खरीदा.

नई द‍िल्‍ली. आज के वक्‍त में यूट्यूब पर अपना चैनल चलाने वालों की भरमार है. हर व्‍यक्‍त‍ि YouTube से अच्‍छी कमाई करना चाहता है. इसी चाह में एक ट्रक ड्राइवर ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और स्‍ट्रीम‍िंग शुरू कर दी. देखते ही देखते ट्रक ड्राइवर के 1.86 म‍िल‍ियन सब्‍सक्राइबर हो गए. ये कहानी राजेश रवानी की है, जो 25 साल से ट्रक चला रहे हैं और Youtube से अब वो हर महीने 2 लाख रुपये से अध‍िक कमा रहे हैं.

दरअसल, राजेश को खाना बनाने का शौक है और उन्‍होंने अपने इसी पैशन को लेकर यूट्यूब चैनल शुरू किया. अब, राजेश के यूट्यूब पर 1.86 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ एक इंटरनेट शख्सियत बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे मॉडर्न मुस्लिम देश, वर्ल्‍ड इकोनॉमी में है खास जगह, ब‍िना शादी भी लड़क‍ियां बन सकती है मां, पिता के नाम की जरूरत नहीं, वो देश है…

Youtube की कमाई से खरीदा घर
राजेश ने अपनी Youtube की कमाई से एक नया घर खरीदा. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक पॉडकास्ट में राजेश रवानी ने अपनी कमाई के बारे में बताया. रवानी ने अपनी नेटवर्थ के बारे में भी बताया. अपने सफर के बारे में बात करते हुए राजेश रवानी ने बताया कि एक दुर्घटना में उनके हाथ में चोट आ गई थी, लेकिन फ‍िर भी उन्होंने गाड़ी चलाना जारी रखा. राजेश के ऊपर पर‍िवार की ज‍िम्‍मेदार‍ियां थीं और उनके ल‍िए उन्‍होंने ट्रक चलाना जारी रखा. राजेश कहते हैं कि जब तक उनका घर बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक वे ट्रक चलाते रहेंगे.

ट्रक से ज्‍यादा YouTube से कमाई
जब सिद्धार्थ कन्नन ने राजेश रवानी से उनकी कमाई के बारे में पूछा, तो रवानी ने बताया कि वह ट्रक चलाकर हर महीने ₹25,000 से ₹30,000 कमा लेते हैं. हालांकि, उनकी YouTube से होने वाली कमाई व्यू के हिसाब से अलग-अलग होती है, जो ₹2 लाख से ₹3 लाख तक होती है, जिसमें उनकी अब तक की सबसे ज्‍यादा मंथली कमाई ₹5 लाख रही है.

राजेश रवानी से जब उनके पहले वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा क‍ि मैंने वॉयसओवर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और लोग मुझसे मेरा चेहरा दिखाने के लिए कहते रहे. इसलिए मेरे बेटे ने मेरा चेहरा दिखाते हुए एक वीडियो बनाया और इसे सिर्फ एक दिन में 4.5 लाख बार देखा गया. रवानी ने अपने बच्चों को इसका श्रेय दिया, जिन्होंने YouTube पर वीडियो अपलोड किए.

homebusiness

ट्रक ड्राइवर है, YouTube से हर महीने करता है 2 लाख रुपये से अध‍िक कमाई


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News