Tach – Motorola Edge 50 Neo gets price cut on Flipkart | Motorola Edge 50 Neo की कीमत हुई इतनी कम, लोगों ने कहा- कहीं सपना तो नहीं देख रहे |

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. अगर आप 20 हजार के रेंज में जबरदस्‍त परफॉर्मेंस वाला हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो Motorola के Edge 50 Neo को खरीद लें क्‍योंक‍ि इसकी कीमत में 30 फीसदी की कमी आ गई है और इसकी कीमत 20999 रुपये हो गई है. वास्‍तव में फोन की कीमत 29999 रुपये है, लेक‍िन फ्ल‍िपकार्ट इस पर 30% की छूट दे रहा है, ज‍िसके बाद अब ये 20999 रुपये के दाम पर म‍िल रहा है.

बता दें क‍ि फोन पर एक्‍सचेंज ऑफर भी म‍िल रहा है. फ्ल‍िपकार्ट 19750 रुपये का एक्‍सचेंज ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. अगर आप एक्‍सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो इसकी कीमत 1249 रुपये हो जाएगी. हालांक‍ि इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में आपके पुराने फोन की कीमत उसके कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर तय की जाएगी. फ्ल‍िपकार्ट इस फोन पर बैंक ऑफर भी दे रहा है. अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेड‍िट कार्ड यूजर हैं तो आपको 5 फीसदी का कैशबैक म‍िलेगा. वहीं IDFC बैंक कार्ड पर 1000 रुपये की छूट म‍िल रही है. इसका लाभ उठाकर फोन की कीमत और कम कर सकते हैं.

Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स
Motorola ने इस फोन को अगस्‍त 2024 में लॉन्‍च क‍िया था और म‍िड रेंज वाले हैंडसेट में Edge 50 Neo को पावरफुल फोन के रूप में देखा जाता है. फोन को प्‍लास्‍ट‍िक फ्रेम द‍िया गया है, ज‍िसे पानी और धूल से बचाने के ल‍िए IP68 रेट‍िंग दी गई है. इसमें 6.4 इंच का LTPO OLED ड‍िस्‍प्‍ले है और इसे गोर‍िल्‍ला ग्‍लास 3 से सुरक्ष‍ित रखा गया है.

यह भी पढें : आधे दाम पर म‍िल रहा Galaxy S23 Ultra 5G, कमाल का है इसका AI फीचर

परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 च‍िपसेट लगा है, ज‍िसे 12GB RAM और 512GB तक स्‍टोरेज के साथ पेयर क‍िया गया है. फोन में ट्र‍िपल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 50MP का है और इसके साथ एक 10MP और 13MP का सेंसर भी द‍िया गया है. सेल्‍फी के ल‍िए फोन में 32MP का कैमरा है.

फोन में 4310mAh की बैटरी है,ज‍िसके साथ 68W का फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट है. अगर आप मस्‍ट‍िटास्‍क करते हैं और फोन पर रोज गेम‍िंग करते हैं तो Edge 50 Neo आपके ल‍िए सही फोन है.


Source link

Leave a Reply

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News