Tach – Netflix subscription plans price increases know about it in hindi | Netflix का सब्सक्रिप्शन प्लान हुआ महंगा, जानें भारतीय यूजर्स को सब्‍सक्र‍िप्‍शन के ल‍िए क‍ितना करना होगा खर्च | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

अगर आप Neflix यूजर हैं तो ये खबर आपकी टेंशन बढ़ा सकती है. Neflix ने अपनी सब्‍सक्र‍िप्‍शन की कीमत में इजाफा क‍िया है. जान‍िये आपको अब सब्‍क्र‍िप्‍शन के ल‍िए क‍ितना दाम देना होगा.

Neflix ने प‍िछले साल भी सब्‍सक्र‍िप्‍शन कीमतों में इजाफा क‍िया था.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप Netflix यूजर हैं तो ये खबर सुनकर आपका द‍िल बैठ सकता है क्‍योंक‍ि नेटफ्लिक्स ने एक बार फ‍िर अपने सब्‍सक्र‍िप्‍शन की कीमत बढ़ा दी है. हालांकि राहत की बात ये है क‍ि नेटफ्ल‍िक्‍स ने ये कीमत भारत के ल‍िए नहीं, बल्‍क‍ि अमेरिका, कनाडा, पुर्तगाल और अर्जेंटीना सहित कई अन्‍य देशों के यूजर्स के ल‍िए बढ़ाई है. कंपनी ने अपनी लेटेस्‍ट Q4 2024 इनकम रिपोर्ट के जर‍िए नई कीमतों का खुलासा किया है.

नेटफ्लिक्स के अनुसार, कंपनी अपने प्रोग्रामिंग और प्लेटफॉर्म में सुधार के ल‍िए निवेश बढा रही है और इसके साथ ही वह रेवेन्यू को भी बनाए रखना चाहती है, इसल‍िए वह कीमतों में इजाफा कर रही है.

यह भी पढ़ें- लड़के ने गर्लफ्रेंड के लिए भेजा गुलदस्ता, स्विगी ने साथ डिलीवर किया धनिया का गुच्छा, फिर ली गई मौज!

सब्‍सक्र‍िप्‍शन क‍ितना महंगा हुआ?
अमेरिका में, नेटफ्लिक्स ने विज्ञापनों के साथ स्‍टैंडर्ड प्‍लान को $6.99 से बढ़ाकर $7.99 प्रति माह कर दिया है. ऐड फ्री 1080p HD वीडियो वाले स्‍टैंडर्ड प्‍लान की कीमत भी $15.49 से बढ़कर $17.99 प्रति माह हो गई है. इस बीच, 4K स्ट्रीमिंग का समर्थन करने वाला एकमात्र ऑप्‍शन, प्रीमियम प्‍लान को $22.99 से बढ़ाकर $24.99 कर दिया गया है. कनाडा सहित अन्य देशों में नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए भी इसी तरह कीमतें बढ़ी हैं.

यह भी पढ़ें : OnePlus 13 पर आया ऐसा तगड़ा ऑफर, बस आज के ल‍िए है डील; फटाफट चेक करें

नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने के ल‍िए कीमतों में इजाफा क‍िया है. कंपनी ने अपनी र‍िपोर्ट में कहा है क‍ि जैसा कि हम प्रोग्रामिंग में निवेश करना जारी रखते हैं और अपने सदस्यों के लिए अधिक मूल्य प्रदान करते हैं, हम कभी-कभी अपने सदस्यों से थोड़ा अधिक भुगतान करने के लिए कहेंगे ताकि हम नेटफ्लिक्स को और बेहतर बनाने के लिए संसाधनों में न‍िवेश कर सकें. इसके लिए, हम आज अमेरिका, कनाडा, पुर्तगाल और अर्जेंटीना में अधिकांश योजनाओं में कीमतों को एडजस्‍ट कर रहे हैं .

hometech

Netflix का सब्सक्रिप्शन प्लान हुआ महंगा, जानें अब क‍ितना करना होगा खर्च


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News