Tach – Noise Air Buds 6 launched check feature and price | Noise ले आया Air Buds 6, 10 म‍िनट के चार्ज में चलते हैं 150 घंटे | Hindi news, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. Noise ने आज अपने TWS लाइनअप का विस्तार करते हुए फ्लैगशिप Noise Air Buds 6 को लॉन्च किया है, जिसे Bragi के सहयोग से विकसित किया गया है. Noise Air Buds 6 में साफ आवाज और डीप बास के लिए शक्तिशाली 12.4mm ड्राइवर हैं. इसमें 32dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) शामिल है और इसका कुल प्लेटाइम 50 घंटे तक है. इंस्टाचार्ज तकनीक केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 150 मिनट का प्लेटाइम प्रदान करती है, ताकि जल्दी से चार्ज हो जाए. ईयरबड्स टिकाऊपन के लिए IPX5 वाटर रेजिस्टेंस भी देते हैं.

अगर आप ऐसे ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं जो कम देर के चार्ज में भी लंबे समय तक तक चले तो आपके ल‍िए ये इयरबड्स ब‍िल्कुल सही होंगे. कंपनी इस पर ऑफर और ड‍िस्‍काउंट भी दे रही है.

Noise Air Buds 6 के फीचर
इसमें वॉयस रिकग्निशन फीचर है. कॉल के दौरान साफ और स्‍पष्‍ट आवाज आए, इसके ल‍िए इसमें मफल्‍ड साउंड रोकने वाला फीचर मौजूद है. इसमें तगडा वॉयस कंट्रोल स‍िस्‍टम द‍िया गया है. यूजर को प्लेलिस्ट मैनेज करने, वॉल्यूम कम या ज्‍यादा करने के ल‍िए छूने की जरूरत नहीं है. बस कमांड देना होगा.

इसमें 50ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी है, जो डिवाइस के बीच आसानी से स्विच करने में मददगार होती है. इसके अलावा इसमें Google फास्‍ट पेयरिंग, इन-ईयर डिटेक्शन और सेटिंग्स तक पहुंच के लिए शॉर्टकट एक्शन बटन द‍िए गए हैं. ब्रैगी के सहयोग से फास्ट म्यूट और साइडटोन जैसे अच्‍छे फीचर्स हैं इसमें, जो कॉल मैनेज को बेहतर बनाते हैं.

कीमत और उपलब्धता
Noise Air Buds 6 की शुरुआती कीमत 2,999 रुपये है और यह तीन रंगों में उपलब्ध है: पेबल ग्रे, सेज ब्लू और चारकोल ब्लैक. ये कल से gonoise.com, Amazon.in और Flipkart.com पर उपलब्ध होंगे.

प्री बुक‍िंग ऑफर
Noise Air Buds 6 को प्री-बुक करने वाले ग्राहक 399 रुपये का भुगतान करके 899 रुपये का कूपन पा सकते हैं. साथ ही 2,500 रुपये के अतिरिक्त लाभ भी पा सकते हैं: साउंडमास्टर पर 2000 रुपये की छूट म‍िल रही है. नॉइज कलरफिट प्रो 5 पर 500 रुपये की छूट है. प्री-बुक करने वाले ग्राहकों के लिए प्रभावी कीमत 2,100 रुपये होगी.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News