Tach – noise master buds launched offers upto 44 hours of listening time | Noise ने लॉन्‍च क‍िया Master Buds, एक चार्ज में चलता है 44 घंटे; जानें कब से शुरू हो रही है प्री-बुक‍िंग और सेल | HIndi news, tech news

नई द‍िल्‍ली. ईयरबड्स इस्‍तेमाल करने वालों के ल‍िए अच्‍छी खबर है. क्‍योंक‍ि Noise ने भारत में अपना लेटेस्‍ट Noise Master Buds लॉन्‍च कर द‍िए हैं. कंपना का ये पहला TWS ईयरबड है जिसमें Bose का साउंड यूज क‍िया गया है. Noise ने बताया है क‍ि उसका नया Master Buds, 49dB तक एडैप्‍टिव एक्‍ट‍िव नॉइस कैंसलेशन (ANC) फीचर से लैस है. इसके अलावा इसमें स्‍पैश‍ियल ऑड‍ियो, डुअल ड‍िवाइस कनेक्‍ट‍िव‍िटी और LHDC सपोर्ट जैसे फीचर भी हैं. कंपनी ने इसे ऐसे तैयार क‍िया है क‍ि यूजर इसे पूरे द‍िन इस्‍तेमाल कर सकते हैं. एक बार चार्ज करने के बाद ये 44 घंटे तक चलता है.

Table of Contents

नया Noise Master Buds की प्री-बुक‍िंग शुरू हो गई है. जो लोग इसे बुक करना चाहते हैं, वो Amazon से इसे बुक कर सकते हैं. इसके अलावा Noise इंड‍िया के ई-स्‍टोर से 999 रुपये में इसकी बुक‍िंग कर सकते हैं. इसकी कीमत 7,999 रुपये है. इसे तीन कलर्स में लॉन्‍च क‍िया गया है- ओन‍िक्‍स, स‍िल्‍वर और टाइटेन‍ियम. इसकी सेल 26 फरवरी से शुरू होगी. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो gonoise.com, Amazon, Reliance Digital, Croma और Vijay Sales से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Beats ने लॉन्‍च क‍िया Powerbeats Pro 2 ईयरबड्स, हार्ट रेट सेंसर के साथ म‍िल रहे ये जबरदस्‍त फीचर्स

प्री-बुक‍िंग ऑफर
इसी बीच Noise प्री-बुक‍िंग करने वालों को ड‍िस्‍काउंट कूपन जैसे ऑफर भी दे रहा है. प्री-बुक‍िंग करने वालों को 2,000 रुपये का ड‍िस्‍काउंट कूपन मिल रहा है. यानी जब खरीदार इस TWS ईयरबड को खरीदेंगे तो उन्‍हें ये बड 5,999 रुपये में म‍िलेगा. इसकी कीमत 7999 रुपये है.

Noise Master Buds स्‍पेस‍िफ‍िकेश
Noise Master Buds में अंडर द हुड 12.4mm टाइटेन‍ियम ड्राइवर है. Bose का ऑड‍ियो इस्‍तेमाल क‍िया गया है. ईयरबड 49dB ANC को सपोर्ट करता है. इस बड में एक टांसपेरेंसी मोड भी है, ज‍िसमें यूजर कोई जरूरी बातचीत म‍िस नहीं कर पाता. ईयरबड में 6 माइक्रोफोन स‍िस्‍टम द‍िया गया है और इंवायरोनमेंटल नॉइस कैंसेलेशन(ENC) फीचर भी द‍िया गया है, ज‍िससे यूजर को क्‍ल‍ियर आवाज आती है और पीछे की आवाज उसे परेशान नहीं करती है.

अधिक पढ़ें …


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News