Tach – Nothing Phone 2a price down under Rs 20000 on Flipkart | Nothing Phone 2a पर आया कई हजार का डिस्काउंट, ये प्लेटफॉर्म दे रहा ऑफर लूट लो | Hindi news, tech news
![Tach – Nothing Phone 2a price down under Rs 20000 on Flipkart | Nothing Phone 2a पर आया कई हजार का डिस्काउंट, ये प्लेटफॉर्म दे रहा ऑफर लूट लो | Hindi news, tech news Tach – Nothing Phone 2a price down under Rs 20000 on Flipkart | Nothing Phone 2a पर आया कई हजार का डिस्काउंट, ये प्लेटफॉर्म दे रहा ऑफर लूट लो | Hindi news, tech news](http://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/nothing-phone-2a-2025-02-a354fe6f35cbfa622560c538c6d53029-16x9.jpg)
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Nothing Phone (2a) एक 5G फोन है और इसमें 8 GB RAM और 128 GB ROM है. फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. इस फोन को आप 20000 से भी कम दाम में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट हेवी डिस्काउंट दे रहा है.
nothing phone 2a पर आया बंपर डिस्काउंट
हाइलाइट्स
- Nothing Phone 2a पर 15% डिस्काउंट मिल रहा है.
- फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 21,999 रुपये है.
- बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत 19,999 रुपये होगी.
Nothing Phone 2a Price Drop: अगर आप Nothing Phone 2a खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय हो सकता है. क्योंकि इस वक्त इस हैंडसेट पर जोरदार डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन की कीमत 25999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 15% डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा अगर आपके पास SBI या HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है तो 2,000 रुपये का बैंक ऑफर भी पा सकते हैं.
बैंक ऑफर लेने के बाद फोन की कीमत 19999 रुपये हो जाएगी. यही नहीं इस फोन पर फ्लिपकार्ट 21900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आपके पास कोई पुराना हैंडसेट है तो उसे एक्सचेंज कर आप अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपके पुराने फोन की कीमत उसके कंडिशन और मॉडल पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें : iPhone के दीवानों, आ रहा है सबसे सस्ता हैंडसेट; AI फीचर और बहुत कुछ है नया
Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 2a में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो HDR10+ को सपोर्ट करता है और ये 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है, जो इसको मजबूती देता है और सुरक्षित रखता है. Nothing Phone 2a में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ये 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरे के मामले में भी ये Nothing Phone 2a फोन निराश नहीं करता. इसमें 50MP का प्राइमरी शूटर दिया गया और इसके साथ एक 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसलिए अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस कीमत में ये एक अच्छा हैंडसेट साबित हो सकता है. इस फोन का वजन भी ज्यादा नहीं है. इसलिए इसे जेब में रखकर चलना भी आसान लगता है.
New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 12:24 IST
Nothing Phone 2a पर आया कई हजार का डिस्काउंट, ये प्लेटफॉर्म दे रहा ऑफर
Source link