Tach – Nothing Phone 3 a and 3a Pro launched with 120Hz AMOLED display and triple cameras know about price in hindi / Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिप और ट्रिपल कैमरों के साथ नथिंग फोन 3(a), 3(a) प्रो भारत में लॉन्च / Hindi news, tech news

Last Updated:
Nothing ने Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में AI फीचर भी मौजूद हैं. आइये जानते हैं इस सीरीज के दोनों हैंडसेट की कितनी कीमत है और इन दोनों में कौन से फीचर्स हैं.
Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च हुई
हाइलाइट्स
- नथिंग फोन 3a और 3a प्रो भारत में लॉन्च हुए.
- फोन 3a की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है.
- फोन 3a प्रो में 50MP पेरिस्कोप कैमरा है.
नई दिल्ली. MWC 2025 में नई सीरीज से पर्दा हटाने के बाद अब नथिंग ने भारत में Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro लॉन्च कर दिया है. Phone 3a और Phone 3a Pro दोनों ही फोन अपने पिछले फोन, Phone 2a की तुलना में कई अपग्रेड लेकर आए हैं. दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट है. हालांकि, डिजाइन काफी हद तक वैसी ही है. लॉन्च के समय नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने बताया कि दोनों मॉडल के बीच कैमरे का अंतर है. दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, लेकिन केवल प्रो वेरिएंट में पेरिस्कोप लेंस है.
भारत में Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. Phone 3a ब्लैक, वाइट और ब्लू शेड्स में आ रहा है, जबकि Phone 3a Pro ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध होगा. आइये देखते हैं कि वेरिएंट के हिसाब से दोनों की कीमतें कितनी हैं. अगर आप फोन खरीदने के लिए HDFC बैंक, IDFC बैंक, OneCard का इस्तेमाल करते हैं तो 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल सकता है. फोन भारत में 11 मार्च से ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये फोन 15 मार्च से ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे.
सभी वेरिएंट की कीमतें
1. Nothing Phone 3a के 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.
2. वहीं Nothing Phone 3a के 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज मॉडल को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.
3. Nothing Phone 3a Pro के 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है.
4. जबकि Nothing के Phone 3a Pro के 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है.
5. Nothing Phone 3a Pro को 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 33,999 रुपये है.
स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच OLED डिस्प्ले है. हुड के नीचे, दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट है. वे नथिंग OS 3.1 पर चलते हैं, जो Android 15 पर आधारित है. Nothing Phone 3a सीरीज जाने-पहचाने डिजाइन पैटर्न के साथ ही आई है. इनमें एक नकली पारदर्शी बैक पैनल दिया गया है. हालांकि, इस बार कैमरा थोड़ा अलग है. फोन 3a में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है – पहली बार नथिंग ने अपने फोन में टेलीफोटो कैमरा शामिल किया है. इसके अलावा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है.
नथिंग फोन 3a प्रो में वही कैमरा सिस्टम है, लेकिन एक बड़ा अंतर है. नियमित टेलीफोटो कैमरे के बजाय, फोन 3a प्रो में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है. फोन 3a में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और फोन 3a प्रो में 50 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस है. दोनों फोन में पिछले मॉडल की तरह ही होल-पंच कटआउट है. इसके अलावा, दोनों मॉडल में 5,000mAh की बैटरी है.
New Delhi,Delhi
March 04, 2025, 19:27 IST
120Hz AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Nothing Phone 3a
Source link