Tach – Nothing Phone 3a and 3a Pro launch confirmed know about India price and specs | Nothing Phone 3a, 3a Pro की लॉन्‍च डेट हुई कंफर्म, इस तारीख को भारत में रख रहा कदम; जानें संभाव‍ित कीमत और Specs | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Nothing कंपनी जल्‍द ही भारत में अपनी नई सीरीज लॉन्‍च करने वाली है. कंपनी ने फ‍ोन का जो टीजर जारी क‍िया है, उससे पता चलता है क‍ि फोन में ट्र‍िपल कैमरा स‍िस्‍टम होगा. आइये जानते हैं क‍ि भारत में इसी कीमत क‍ितनी र…और पढ़ें

nothing phone 3a को मार्च में लॉन्‍च क‍िया जाएगा.

हाइलाइट्स

  • Nothing Phone 3a और 3a Pro 4 मार्च को लॉन्च होंगे.
  • फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 5000mAh बैटरी होगी.
  • Flipkart पर बिक्री 4 मार्च को शाम 3.30 बजे से शुरू होगी.

नई द‍िल्‍ली. नथिंग ने अपकमिंग Nothing Phone 3a सीरीज की लॉन्च डेट जारी कर दी है. यह सीरीज 4 मार्च को बाजार में आएगी और इस सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे- Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro. पहले, ये अंदाजा लगाया जा रहा था क‍ि कंपनी अपना फ्लैगशिप फोन Nothing Phone 3a को मार्च में लॉन्च करेगी, लेकिन इसमें कुछ और समय लग सकता है. लेक‍िन कंपनी ने सारे कयासों पर फुलस्‍टॉप लगाते हुए अपने फ्लैगशिप Nothing Phone 3a सीरीज को लॉन्‍च करने की तारीख बता दी.

कंपनी ने अपने नए अपकम‍िंग फोन को लेकर टीजर इमेज भी जारी क‍िया है, जि‍ससे ये पता चलता है क‍ि फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा. हालांक‍ि कंपनी ने फोन के अन्‍य स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में ज्‍यादा खुलासा नहीं क‍िया है. लेक‍िन अफवाहों और कयासों के आधार पर Nothing Phone 3a में कौन से स्‍पेस‍िफ‍िकेशन हो सकते हैं, आइये यहां जानते हैं. साथ ही ये भी जान लेते हैं क‍ि भारत में Nothing Phone 3a सीरीज के हैंडसेट्स की क‍ितनी क‍ीमत हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 सीरीज को म‍िला हिंदी का सपोर्ट, अब ह‍िन्‍दी में पूछे AI Gemini से सवाल

Nothing Phone 3a सीरीज कब लॉन्‍च हो रही 
काफी इंतजार के बाद आख‍िर कंपनी ने Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro की लॉन्‍च डेट से पर्दा हटा द‍िया है. नथ‍िंग के दोनों फोन 4 मार्च को लॉन्‍च क‍िए जाएंगे. यही नहीं, कंपनी ने ये भी कंफर्म क‍िया है क‍ि जो यूजर्स इसे खरीदना चाहते हैं, वो Flipkart से इसे खरीद पाएंगे. फ्ल‍िपकार्ट पर इसकी ब‍िक्री 4 मार्च को शाम 3.30 PM बजे से शुरू हो जाएगी.

Nothing Phone 3a और 3a Pro की भारत में संभाव‍ित कीमत
दोनों हैंडसेट की कीमत को लेकर अलग-अलग जानकार‍ियां आ रही हैं. हालांक‍ि ये म‍िड रेंज प्राइस सेग्‍मेंट का ह‍िस्‍सा होंगे. भारत में Nothing Phone 2a के बेस मॉडल की कीमत 23,999 रुपये और 2a Plus के बेस मॉडल की कीमत 27,999 रुपये थी.  चुकी इस बार प्‍लस मॉडल नहीं आ रहा है, बल्‍क‍ि प्रो मॉडल आएगा, इसल‍िए ये माना जा रहा है क‍ि प‍िछली बार कुछ महंगा हो सकता है. लीक्‍स की मानें तो Nothing Phone 3a को 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेर‍िएंट में पेश क‍िया जा सकता है. वहीं इसका Phone 3a Pro मॉडल 12GB + 256GB मेमोरी वेर‍िएंट में आ सकता है.

यह भी पढ़ें :ज‍ितना सोचते हैं, उतना सेफ भी नहीं WhatsApp का View Once फीचर, दोबारा देख सकते हैं गायब हुई Photo

Nothing Phone 3a के संभाव‍ित स्‍पेस‍िफि‍केशन 
Nothing Phone 3a को बडे अपग्रेड के साथ पेश क‍िया जा सकता है. जैसे क‍ि इसमें 6.8 इंच का OLED ड‍िस्‍प्‍ले हो सकता है, जो 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आएगा. अगर ऐसा होता है तो ये अब तक  Nothing का सबसे बडी स्‍क्रीन वाला फोन होगा. इसमें Snapdragon 7s Gen 3 च‍िपसेट हो सकता है. पहले वाले हैंडसेट में MediaTek Dimensity प्रोसेसर का इस्‍तेमाल क‍िया गया था.  Nothing Phone 3a फोन Android 15 आधार‍ित Nothing OS 3.1 पर चलेगा. इसमें प‍िल शेप में ट्र‍िपल कैमरा सेटअप होगा.  फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 45W वायर्ड चार्जि‍ंंगको सपोर्ट करेगा. फोन में NFC सपोर्ट और Nothing का स‍िग्‍नेचर ग्‍ल‍िफ लाइट‍िंग होगी.

वहीं बात अगर Nothing Phone 3a Pro हैंडसेट की करें तो ये फोन स‍िर्फ एक मेमोरी ऑप्‍शन में आ सकता है. यानी ये सिर्फ 12GB + 256GB मेमोरी में पेश हो सकता है. हालांक‍ि ये जानकारी अफवाहों पर आधार‍ित है, इसल‍िए इसे आटे में नमक की तरह ही लें. हैंडसेट्स के बारे में पूरी जानकारी 4 मार्च को ही सामने आएगी.

hometech

Nothing Phone 3a, 3a Pro की लॉन्‍च डेट हुई कंफर्म, जानें संभाव‍ित कीमत


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News