Tach – OnePlus 13: 7 जनवरी को लॉन्‍च हो रहा हैंडसेट, जान‍िये भारत में क‍ितनी होगी कीमत?

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली . OnePlus हैंडसेट एक बार इस्‍तेमाल करने के बाद इसके यूजर्स को आमतौर पर कोई दूसरा ब्रांड पसंद नहीं आता है. इसके फैंस को अब OnePlus 13 सीरीज का इंतजार है, जो 7 जनवरी, 2025 को खत्‍म होगा. 7 जनवरी को वनप्‍लस विंटर इवेंट करने वाला है, ज‍िसमें वह इस नई सीरीज को लॉन्‍च करेगा. जो लोग इसकी लाइव स्‍ट्रीम‍िंग देखना चाहते हैं वो कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे क‍ि एक्स (पूर्व में ट्विटर) और यूट्यूब पर देख सकते हैं. OnePlus 13 स्मार्टफोन के साथ, कंपनी वनप्लस बड्स प्रो 3 भी पेश कर सकती है.

यदि आप भी OnePlus फैन हैं तो आपको इसके वनप्लस 13 का इंतजार तो होगा ही. आज हम आपको इसके प्राइस से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं.

OnePlus 13 भारत में संभाव‍ित कीमत
OnePlus 12 के 12GB+256GB वेर‍िएंट को भारत में 64,999 रुपये में लॉन्‍च क‍िया गया था. र‍िपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 13 की कीमत में 4,000 से 5,000 रुपये तक का इजाफा देखने को म‍िल सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये हो सकती है. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि ये हैंडसेट Amazon पर उपलब्‍ध होगा.

यह भी पढें : PornHub पर लॉगइन नहीं कर पाएंगे ये लोग, एडल्‍ट वेबसाइट ने जारी क‍िया नोट‍िस

OnePlus 13 ड‍िजाइन और कलर
OnePlus 13 को स्‍ल‍िक और स्‍लिम ड‍िजाइन द‍िया गया है. ये फोन तीन कलर्स – ब्‍लैक एक्‍ल‍िप्‍स, आर्कट‍िक डॉन और म‍िडनाइट ओशन में आ सकता है.म‍िडनाइट ओशन वेर‍िएंट माइक्रोफाइबर वेगन लेदर फ‍िन‍िश लुक में आएगा. OnePlus 13, इस ब्रांड का पहला ड‍िवाइस होगा, ज‍िसे पानी और धूल के ल‍िए IP68 और IP69 दोनों रेट‍िंग म‍िली है.

यह भी पढें: मिनट-मिनट में तंग करने वाले स्पैम SMS अब नहीं करेंगे परेशान, ट्राई ने कर दिया है इंतजाम

OnePlus 13 के संभाव‍ित स्‍पेस‍िफ‍िकेशन
हम उम्मीद कर सकते हैं कि वनप्लस 13 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलेगा. डिवाइस 6.82-इंच BOE X2 OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो शार्प 2K रिजोल्यूशन और डॉल्बी विजन सपोर्ट देता है. फोन में 6,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

फोटोग्राफी की बात करें तो वनप्लस 13 में हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की जा रही है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड/मैक्रो लेंस शामिल है. डिवाइस Android 15-आधारित OxygenOS 15 पर चलेगा, जो एडवांस AI फीचर के साथ आता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News