Tach – OnePlus 13 launch date announced expected features and more in hindi | OnePlus 13 लॉन्च की तारीख आई सामने, चेक करें संभाव‍ित फीचर्स और बहुत कुछ | Hindi News, टेक न्‍यूज

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. वनप्लस हैंडसेट को पसंद करने वाले और उसके दीवानों के ल‍िए अच्‍छी खबर आई है. OnePlus अगले महीने अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन – वनप्लस 13 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी 7 जनवरी को वनप्लस 13 सीरीज के फोन के साथ-साथ अपने कई प्रोडक्‍ट्स लॉन्च करने वाली है.

उम्‍मीद की जा रही है क‍ि वनप्लस इस इवेंट में अपने फ्लैगशिप ईयरबड्स – वनप्लस बड्स प्रो 3 को भी लॉन्च कर सकता है. OnePlus 7 जनवरी 2025 को रात 9:30 बजे एक इवेंट में वनप्लस 13 सीरीज को लॉन्‍च करेगा. वनप्लस इसे विंटर लॉन्च इवेंट कह रहा है.

OnePlus 13 सीरीज: क्‍या है उम्‍मीदें
OnePlus 13 सीरीज में दो मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है – OnePlus 13 और OnePlus 13R. वैसे OnePlus 13 को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा चुका है, इसल‍िए इसके ग्‍लोबल वर्जन में एक जैसे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है. कैमरे के मोर्चे पर, वनप्लस 13 अपने पिछले मॉडल से 50-मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी सेंसर को बरकरार रख सकता है, लेकिन इसके टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस के साथ एक महत्वपूर्ण अपग्रेड देखने को म‍िल सकता है. दोनों में अब 50-मेगापिक्सल सेंसर हो सकते हैं. हैसलब्लैड-ब्रांडेड कैमरा सिस्टम 4K/60fps डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो की गुणवत्ता बेहतर होती है.

वनप्लस 13 में IP68 और IP69 रेटिंग भी है, जो पानी के प्रतिरोध और उच्च दबाव वाले पानी के जेट का सामना करने की क्षमता सुनिश्चित करता है. आप गीले हाथों से भी इस फोन को अनलॉक कर सकते हैं, क्‍योंक‍ि इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. गेमिंग का अनुभव भी बेहतर होगा. वनप्लस 13 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलेगा. जबकि वनप्लस 13R को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलने के लिए तैयार किया गया है. दोनों डिवाइस Android 15-आधारित OxygenOS 15 के साथ आएंगे, जो कई पीढ़ियों के अपडेट के साथ विस्तारित सॉफ्टवेयर सपोर्ट का वादा करता है. वनप्लस 13R में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है. दोनों हैंडसेट स्मूथ विजुअल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News