Tach – OnePlus 13 price drop in amazon deal of the day get bank and exchange offer | OnePlus 13 पर आया ऐसा तगड़ा ऑफर, बस आज के ल‍िए है डील; फटाफट चेक करें |

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Amazon के डील ऑफ द डे में आज कमाल का ऑफर चल रहा है. प्‍लेटफॉर्म ने अभी कुछ द‍िनों पहले ही लॉन्‍च हुए OnePlus 13 पर धमाकेदार ऑफर दे द‍िया है.अगर आप OnePlus 13 खरीदना चाहते हैं तो ये सही समय है.

oneplus 13 में ज‍ियो का 5.5 जी सपोर्ट म‍िल रहा है.

नई द‍िल्‍ली. OnePlus 13 को अभी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. अगर आप जोरदार परफोर्मेंस वाला फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो ये एक सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. ऐसा इसल‍िए कहा जा रहा है क‍ि क्‍योंक‍ि इस फोन में आपको किफायती कीमत पर प्रीमियम डिजाइन और जबरदस्‍त फीचर म‍िल रहा है. फोन का कैमरा से लेकर इसका लुक आपको जबरदस्‍त एक्‍सपीर‍िएंस देगा. हैरानी की बात ये है क‍ि आप इसे अभी OnePlus 13 की कीमत से भी कम दाम में खरीद सकते हैं.

दरअसल, अमेजन पर आज डील ऑफ द डे में इस फोन पर मन को लुभाने वाला ऑफर आया है. यहां आप OnePlus 13 को 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप एक्‍सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो इससे भी कम दाम में ये फोन आपका हो सकता है. अमेजन पर म‍िल रहे इस ऑफर की पूरी ड‍िटेल यहां चेक करें.

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 की लॉन्‍च‍िंग इसी सप्‍ताह, संभाव‍ित कीमत से लेकर फीचर तक जानें सब कुछ

OnePlus 13 पर ऑफर 
अमेजन पर OnePlus 13 को 69,998 रुपये में ल‍िस्‍ट क‍िया गया है. इस पर 5000 रुपये का बैंक ऑफर म‍िल रहा है. इसके अलावा प्‍लेटफॉर्म 22800 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आपके पास पुराना फोन है, ज‍िसे एक्‍सचेंज करना चाहते हैं तो ये डील आपके ल‍िए और सस्‍ती बन जाएगी.  मान लीज‍िए क‍ि आपके पास अगर  OnePlus Nord CE फोन है, ज‍िसे आप एक्‍सचेंज करना चाहते हैं, तो इस फोन पर आपको 11000 रुपये का ड‍िस्‍काउंट म‍िल जाएगा. एक्‍सचेंज ऑफर के बाद आपको ये फोन स‍ि‍र्फ 58,998 रुपये का पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : 1 किलो वजन वाला फोन, 200 पिक्सल का कैमरा; एक बार चार्ज करने पर चलता है एक महीना, कीमत भी जान लीजिए

फोन की खास बातें:
इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ फ्लैगशिप पावर को और भी स्मार्ट बनाया गया है. वनप्लस का ये फोन AI के दिमाग की शक्ति के साथ आया है. इसमें आपको एक तेज न्यूरल इंजन, एक बेहतर CPU और GPU और मेमोरी बैंडविड्थ के साथ म‍िल रहा है.

यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर म‍िल रहे इस ऑफर ने मचा द‍िया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन

ये फोन ऑक्सीजनओएस 15 पर चलता है. मोबाइल में 5वीं पीढ़ी का हैसलब्लैड कैमरा द‍िया गया है. इसमें एक फ्लैगशिप 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम है. वाइड 50MP सोनी का LYT-808 OIS के साथ 3X ट्रिप्रिज्म टेलीफोटो 50MP और एक अल्ट्रा-वाइड 50MP (120° Fov, 1/2.75″ सेंसर साइज़) सेंसर को जोड़ा गया है.

फोन में अल्ट्रा-स्लिम वनप्लस सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी दी गई है. वनप्‍लस की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, 6000 mAh की. इसके साथ आपको 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट म‍िल रहा है. इससे आप 36 मिनट में 100% तक चार्ज कर सकते हैं. 50W का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो 34 मिनट में 50% तक चार्ज करता है.  सबसे खास बात ये है क‍ि इस फोन के साथ Jio 5.5 जी नेटवर्क का सपोर्ट आ रहा है. यानी आप इस फोन में ब‍िना लैग‍िंग के इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

hometech

OnePlus 13 पर आया ऐसा तगड़ा ऑफर, बस आज के ल‍िए है डील; फटाफट चेक करें


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News