Tach – OnePlus Nord CE4 Lite पर आया छप्‍परफाड़ ऑफर, 11000 हुई कीमत; ऑफर ल‍िम‍िटेड समय के ल‍िए

Last Updated:

OnePlus Nord CE4 Lite अब सेल में सिर्फ Rs 11,000 में उपलब्ध है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है.

oneplus nord ce4 lite 5g

हाइलाइट्स

  • OnePlus Nord CE4 Lite अब 11,000 रुपये में उपलब्ध है.
  • Amazon पर ग्रेट समर सेल में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.
  • HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 2,000 रुपये की छूट.

नई द‍िल्‍ली. OnePlus फैंस के ल‍िए अच्‍छी खबर है. वनप्‍लस के Nord CE4 Lite पर जोरदार ऑफर आया है. इस ऑफर के बाद फोन की कीमत 11000 रुपये हो गई है.  बता दें क‍ि OnePlus Nord CE4 Lite को भारत में प‍िछले साल जून में लॉन्‍च क‍िया गया था. अगर आप क‍िफायती दाम पर एक प्रीम‍ियम फीचर वाला फोन चाहते हैं तो Nord CE4 Lite एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. अमेजन पर चल रहे ग्रेट समर सेल (Great Summer Sale Amazon) में इस फोन  पर बंपर ड‍िस्‍काउंट चल रहा है.

8GB RAM वाले OnePlus Nord CE4 Lite मॉडल को आप 11000 रुपये में खरीद सकते हैं . OnePlus का ड‍िजाइन बेहद स्‍टाइल‍िश है और इसके प्रीम‍ियम फीचर्स को देखते हुए ये कीमत काफी क‍िफायत‍ी है.

Samsung Galaxy S24 Plus 256GB फोन पर लौट आया Price Cut, Rs 47000 की सीधी छूट

OnePlus Nord CE4 Lite 5G पर ड‍िस्‍काउंट और ऑफर 
Amazon पर 128GB वाले OnePlus Nord CE4 Lite 5G  मॉडल को 20,999 पर ल‍िस्‍ट क‍िया गया है. इस पर 17 फीसदी का ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है, ज‍िसके बाद फोन की कीमत Rs 17,998 हो गई है. इसके ऊपर Rs 400 का कूपन ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है. HDFC बैंक क्रेड‍िट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये की छूट म‍िल रही है. इसके बाद फोन की कीमत Rs 15,598 पर आ जाएगी.

यही नहीं, Amazon फोन पर Rs 16,850 का एक्‍सचेंज ऑफर दे रहा है. अगर आपके पुराने फोन की कीमत 5,000 रुपये म‍िल रही है तो एक्‍सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आप OnePlus Nord CE4 Lite 5G  को Rs 11,000 में खरीद सकते हैं . इस बात को ध्‍यान में रखें क‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में पुराने फोन की कीमत उसके कंडीशन और मॉडल पर न‍िर्भर करता है.

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्‍पेस‍िफ‍िकेशन 
OnePlus Nord CE4 Lite में 6.67-इंच का Full HD Plus डिस्प्ले है, जिसमें OLED पैनल है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 6nm 5G प्रोसेसर पर चलता है. इसका परफॉर्मेंस बेहतरीन है. इसमें 8GB तक की RAM और 256GB तक की स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. OnePlus Nord CE4 Lite 5G बॉक्स से बाहर ही Android 14 पर चलता है. इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे आपका फोन पूरे दिन चालू रहेगा.

hometech

OnePlus Nord CE4 Lite पर आया छप्‍परफाड़ ऑफर, 11000 हुई कीमत


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News